त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
ज्ञान के बिना जीवन सफल नहीं: न्यायमूर्ति संजय सिंह
प्रयागराज,यूपी। ज्ञान के बिना किसी का भी जीवन सफल नहीं हो सकता। और वह भी बिना किताब के किसी को ज्ञान नहीं मिल सकता। जैसे ज्ञान कि कोई सीमा नहीं है, उसी तरह किताबों की भी कोई सीमा नहीं है। किसी भी फील्ड की व्यक्ति को सफल होने के लिये किताबों का ज्ञान आवश्यक है।
उक्त बातें आज यहां शुक्रवार से आरंभ हो रहे दस दिवसीय पुस्तक मेले का फीता काटकर उद्घाटन करते हुये इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने कही। “ज्ञान कुंभ“ थीम पर आधारित पुस्तक मेले में बनाये गये सांस्कृतिक मंच से न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने कहा कि किताब का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। कहा कि चाहे साहित्यिक ज्ञान हो या फिर वैज्ञानिक और चिकित्सीय ज्ञान बिना किताबों का अध्ययन किये ज्ञान अर्जित करना मुश्किल है। इनके बिना ना तो कोई सफल हो सकता है और न ही व्यवहारिक जीवन जी सकता है।
न्यायमूर्ति ने कहा कि प्रयागराज पुस्तक मेला के आयोजको को साधुवाद देते हुये मंच से अपील किया कि प्रयागवासी स्वयं और अपने ईष्ट-मित्रों को आवश्य पुस्तक मेले में लाएं। न्यायमूर्ति ने पुस्तक मेले में लगे बुक स्टालों का अवलोकन भी किया।
उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि मुख्य प्राॅक्टर डॉ. अविनाश कुमार श्रीवास्तव, प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह (राज्जू भैया) विश्वविद्यालय, ने कहा कि यह पुस्तक मेला प्रयागराज की इस तपोभूमि में हो रहा है, जो बड़े गर्व की बात है। यहां से पुस्तक प्रेमियों को कुछ न कुछ अवश्य सीखने को मिलेगा। कहाकि पुस्तक मेले से पवित्र कार्य कोई नहीं है। उन्होंने मेले के आयोजकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया और उन्हें बधाई दिया।
पुस्तक मेला के संयोजक मनोज सिंह चन्देल ने अतिथियों और मेले में पहुॅचे पुस्तक प्रेमियों का स्वागत करते हुये कहा कि आज मेले का प्रथम दिवस है। कहा जिस तरह से सोशल मिडिया के प्रति लोगों की रूचि बढ़ी है, उसी तरह पुस्तक प्रेमियों में भी पुस्तकें पढ़ने का क्रेज बढ़ा है। उन्होंने बताया कि सुबह से ही पुस्तक प्रेमियों का पुस्तक मेले में पहुॅचना इस बात का संकेत है। बताया कि पिछला पुस्तक मेला भी काफी सफल रहा। इस बार भी उससे भी अधिक सफल होने की काफी उम्मीद है।
पुस्तक मेले के सह-संयोजक मनीष गर्ग ने मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति संजय सिंह को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। सम्मानीय अतिथि के रूप में सुशील खरबंदा, सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष, शिव शंकर सिंह महामंत्री, रितेश सिंह चार्टर-अध्यक्ष रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम वर्तमान अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल, आशीष गर्ग और अमित गर्ग, गर्ग ब्रदर्स के निदेशक उपस्थित रहें। उद्घाटन समारोह और सांस्कृतिक मंच का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।
सह-संयोजक मनीष गर्ग ने बताया कि मेला सुबह 11 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा। “ज्ञान कुंभ“ थीम पर प्रारंभ हो रहा पुस्तक मेला 31 दिसम्बर खुला रहेगा। पुस्तक प्रेमियों के लिए मेले में विभिन्न प्रकार की प्रमुख प्रकाशकों से कम से कम 10 प्रतिशत छूट मिलेगी। लगभग 80 प्रमुख प्रकाशनें पुस्तक मेले में अपनी दुकानें प्रदर्शित करेंगीं।