बोट क्लब प्रबंधकारिणी समिति की 26वीं बैठक संपन्न हुई उसे चौपाटी के तर्ज पर विकसित करने पर सहमति बनी।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

बोट्स का रेट कम किया जाएगा। बोटिंग करने के इच्छुक अब विभिन्न होटलों से भी अपने टूर बुक कर सकेंगे

Prayagraj,up: मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता तथा मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, जिलाधिकारी नवनीत चहल, उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण अरविंद कुमार चौहान एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में आज बोट क्लब प्रबंधकारिणी समिति की 26वीं बैठक संपन्न हुई। जिसमें बोट क्लब के नवीनीकरण से संबंधित आवश्यक चर्चा की गई। बोट क्लब को पर्यटकों के दृष्टिगत और विकसित करने हेतु वहां पर मरम्मत एवं टेरेस पर ओपन एयर रेस्टोरेंट विकसित करने के साथ-साथ उसके आसपास के घाट का सौंदरीकरण भी किया जाएगा। क्लब को चौपाटी की तर्ज पर विकसित करते हुए वहां पर बच्चों के खेलने की जगह, वॉटर स्पोर्ट्स, विभिन्न हैंडीक्राफ्ट के स्टॉल्स, कल्चरल एक्टिविटी तथा ईटिंग जॉइंट्स एवं वेंडिंग जोन्स भी विकसित किए जाएंगे।

बोट क्लब से सटे हुए घाट पर एक भव्य वाटर लेजर शो शुरू करने के दृष्टिगत भी चर्चा की गई तथा उससे संबंधित एक कार्य योजना तैयार करते हुए डीपीआर तैयार करने पर भी सहमति बनी। पर्यटकों को और आकर्षित करने हेतु वहां चलाई जा रही विभिन्न बोट्स का रेट कम करने तथा इन बोट्स को बुक करने के लिए होटल एसोसिएशन से सहायता लेने पर भी सहमति बनी। अब वोटिंग करने के इच्छुक लोग विभिन्न होटलों से भी अपने टूर बुक कर सकेंगे।

सायबर  जागरूकता अभियान अंतर्गत नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो को जोडकर “नगर सुरक्षा सायबर समिती” का हुआ गठनAT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेशपुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशन मे प्रदेशभर मे सायबर जागरूकता अभियान  ” सेफ क्लिक” दिनाक 01.02.2025 से 11.02.2025 तक संचालित किया जा रहा है ताकि सायबर अपराधो मे कमी लाई जा सके। सायबर जागरूकता अभियान आदेश के पालन मे  पुलिस उपायुक्त जोन-3 भोपाल रियाज इकबाल द्वारा जोन-3 के सभी थाना प्रभारियो के माध्यम से  स्कूल , कालेज, कोचिंग संस्थानो, सार्वजनिक स्थान  पर सायबर संबधी अपराधो के बारे मे जन जागरूकता  बढाने के लिये कार्यक्रम आयोजित करवाये जा रहे है। सायबर जागरूकता अभियान के दौरान दिनाक 10.02.25 को रीजनल कालेज श्यामला हिल्स भोपाल मे नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो का एक दिवसीय सायबर सुरक्षा सबंधी सेमीनार का आयोजन किया गया सेमिनार मे पुलिस उपायुक्त एवं  श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपाल के मार्गदर्शन मे प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित प्रतिभागियो को सायबर सबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे उपस्थित सभी प्रतिभागियो को  सायबर अपराध के  मुख्य कारक “आलस्य”, “लालच”. “भय”  एवं  “अज्ञानता” के बारे मे बताया ।सायबर सेल प्रभारी द्वारा प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियो को वर्तमान मे घटित हो रहे  सायबर अपराध , डिजिटल अरेस्टिग, फोन-पे के माध्यम से फ्राड, ओटीपी के माध्यम से फ्राड, आनलाईन शोपिंग के माध्यम से फ्राड, के बारे मे बताया गया एवं  भारत सरकार  द्वारा सायबर सुरक्षा के लिये बनाये गये  चक्षु पोर्टल , सपोर्ट  पोर्टल  एवं  संचार साथी एप के बारे मे बताया गया  सेमीनार के अंत मे नगरीय पुलिस  जोन-3 भोपाल के सभी थानो मे नई पहल करते हुए  ” नगर सुरक्षा सायबर समिती”  का गठन किया जाकर क्षेत्र मे जन जागरूकता बढाने हेतु  बताया गया है। गठित “नगर सुरक्षा सायबर समिती” पुलिस तथा जनता के मध्य सेतु का काम करते हुए जनता के साथ हो रहे आर्थिक अपराधो को रोकने मे पुलिस के लिये मील का पत्थर साबित  होगी इन समितियो के कार्य का मासिक रूप से  मुल्याकन किया जाकर  मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।