ताजनगरी आगरा में धूमधाम से मनाया जा रहा शाहजहां बादशाह का 369वां उर्स।

आगरा, यूपी। दुनिया की खूबसूरत इमारत बनवाने वाले मुगल बादशाह का आज उर्स मनाया जा रहा है, उर्स के आखिरी दिन कुल की रस्म अदा की गई उसके बाद मुख्य मकबरे में सला-तो- सलाम पढ़ा गया जिसके बाद चादर पोशी का सिलसिला शुरू हुआ और पूरे दिन श्रद्धालुओं द्वारा मुख्य मकबरे पर चादरें चढ़ाई गईं।

उर्स कमेटी की ओर से 1560 मीटर लंबी हिंदुस्तानी सतरंगी चादर लेकर कमेटी के अध्यक्ष ताहिर उद्दीन ताहिर श्रद्धालुओं का हुजूम लेकर ताजमहल शाहजहां के मुख्य मकबरे पर पहुंचे जहां सभी ने चादर पोशी की और अमन चैन की दुआ मांगी। आपको बता दें ताजमहल में जाने वाली चादर को हर साल चादर बढ़ा दिया जाता है और सभी धर्मों के लोग मिलकर इस चादर को तैयार करते हैं इसलिए इस चादर का नाम हिंदुस्तानी सतरंगी चादर रखा गया है जिसमे सर्व समाज के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

ताजमहल के उर्स को लेकर आगरा में जगह जगह जश्न मनाया जाता है और लंगर (प्रसाद) बांटा जाता है।
वहीं स्मारक पर काम करने वाले गाइड भी बड़ी संख्या में चादर लेकर मुख्य मकबरे पहुंचे और गाइडों ने भी लंगर वितरण किया।