दरबारे सफ़वी का 99वां सलाना उर्स अक़ीदत के साथ हुआ सम्पन।

प्रयागराज,यूपी। दरबारे सफ़वी का 99वां सालाना 4 रोजा उर्स मंगलवार दरबारे सफ़वी की खानकाह शहनूर अली गंज में सम्पन हुआ।

2 दिसंबर से शुरू हुए उर्स में सफविया सिलसिले के बुर्जग हजरत कादिर उल्ला शाह हजरत अब्दुर्र रहमान शाह और हजरत मौलाना हकीम मोहम्म्द हामिद चिश्ती निजामी सफवी र०उ०अ० का सालाना उर्स मुबारक दरबारे सफवी शाहनूर अलीगंज प्रयागराज में पूरे अहतराम व अकीदत के साथ 5 दिसम्बर 2023 को देर रात सम्पन्न हुआ ।

जिसमें महफिले समा से महफ़िल गुलजार रही जिसमे हिंदुस्तान के कई मशहूर कव्वालियों ने अपने कलाम से आये हुए जायरीनों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मोहम्मद इब्राहिम जबलपुर पप्पू काकोरी शबी अहमद नसीरी ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किया जिसमे इलाही ताबवत खुरशीद व माही चरागें चिश्तीया रा रौशनाई पर महफ़िल में मौजूद अक़ीदत मन्दो ने जमकर दाद दिया। काकोरी के मशहूर कव्वाल अरशद हुसैन उर्फ पप्पू काकोरी ने बिदे दस्ते यकी ए दिल ब दस्ते शाहे जिलानी कलाम पेश किया महफिले समा का आयोजन मंगलवार की देर रात तक चलता रहा।


चार रोजा उर्स में खास रस्मो में कुरान खाने, ग़ुस्ल, गागर-चादर, महफिले समा फातिहा, कुल शरीफ, रंग तथा लंगर रही।


उर्स में हिंदुस्तान के कई शहरों एवं ख़ानक़ाहों से आये हुए जायरीनों ने शिरकत किया।जिसमें से मुख्य रूप से दरबारे बुनियादी के शहजादा नशीन हाजी बाबा मेराज अहमद जमाली, खादिम अहमद जमाली, हाजी मोइन अख्तर, ख़ानक़ाहों हलिमिया से अरमान मियां मौजूद रहे।
दुआओं में पूरी आलमे इस्लाम के अलावा मुल्क में अनं अमान की दुआ की गई। उर्स में बड़ी संख्या में महिलाओ ने भी शिरकत किया।


इस मौके पर मौजूद रहे मोहम्मद राशिद खान हाफिज अब्दुल अजीज अरमान मियां मुबारिस मियां नायर मियां चंद बाबा नियाजी सैयद माबूदअहमद रियाज अहमद कलंदरी मिस्बाह उल हक कलीमी मंजर नियाजी जिया नहीं आती अमीन बख्श नियाजी सलमान सफरी मोहम्मद मोहसिन कमल मोहम्मद शाकिब सफ़वी रेहान हामिद सफ़वी आदि लोगो ने शिरकत किया।