त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज,यूपी। देश के महान समाज सुधारक, स्वतंत्रता सेनानी, महात्मा ज्योति राव “ज्योतिबा “गोविन्द राव फुले जिनको ज्योतिबा फुले के नाम से भी जाना जाता है की जयंत आज सपा कार्यालय में मनाई गई। पार्टी कार्यालय में सपा जनों ने उनके चित्र पर फूल माला अर्पित कर नमन करते हुए उनके विचारों, सिद्धांतों पर चर्चा की गई।
सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने महात्मा फुले को सामाजिक गैर बराबरी, महिलाओं की शिक्षा,अछूत आदि जैसे बुराइयों को दूर करने के लिए आजीवन संघर्ष करने वाला महान पुरुष बताया।अनिल यादव ने कहा कि देश कि आजादी से लेकर आम आदमी के सम्मान, महिला सशक्तिकरण के लिए भारत देश उन्हें कभी नहीं भूल सकता। सपा अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजू पासी ने कहा कि इन्ही समाज सुधार के कार्यों के कारण उन्हें महात्मा की उपाधि दी गई थी।सामाजिक व्यवस्था के निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
इस मौके पर अनिल यादव, राजू पासी, डॉ राजेश यादव, आर. एन. यादव,दान बहादुर मधुर गीता भारतीय, महेन्द्र, कुलदीप यादव, नाटे चौधरी, सचिन श्रीवास्तव, जय सिंह यादव, जगदीश यादव, राजू श्रीवास्तव,राकेश यादव,सुरेश यादव, प्रशांत यादव आदि ने भी अपने विचार रखें।