गाय के बाड़े को दबंगो ने तोड़ा, विरोध करने पर रंगदारी मांगी, न रंगदारी देने पर मोहम्मद जैद के साथ की मार पीट।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

Prayagraj,up: जनपद प्रयागराज में भू माफियाओ और बदमाशों का आतंक रुकने का नाम ही नही ले रहा है। दरअसल कर्नलगंज थाना क्षेत्र के सादियाबाद में एक युवक के साथ दबंगो ने मारपीट की है। पीड़ित युवक ने कर्नलगंज  थाने में दबंगो के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।

सादियाबाद के रहने वाले मोहम्मद जैद ने पुलिस को दी गयी लिखित तहरीर में बताया कि अपने गौशाला से घर जा रहा था तभी रास्ते में कुल्लू उर्फ नजीमुद्दीन सलमान, सद्‌दाम,  जोहरान, इब्राहिम और 4-5 अज्ञान दबंग हमे रोककर अपशब्दो का प्रयोग करते हुए मारने पीटने लगे। वही पीड़ित जैद ने बताया कि किसी तरह से वह अपनी जान बचा कर अपने घर पहुंचा और दबंगो ने गोशाला में जाकर तोड़ फोड की और कहां की अगर पुलिस को सूचना दिया तो जान से मार दूंगा।

पीड़ित जैद का कहना है कि कुल्लू भूमाफिया किस्म का बदमाश है जो मुझसे रंगदारी मांग रहा है और न देने पर मेरे घर पर आकर मेरे साथ मारपीट करते हुए घर के शिशे, कुर्शी के साथ ही कई सामान को तोड़ दिया और धमकी दिया कि अगर यहाँ गाय पालन है तो मुझे रंगदारी देना पड़ेगा। वही पीड़ित ने दबंग के खिलाफ कर्नलगंज थाने में लिखित तहरीर दिया है। कर्नलगंज पुलिस ने FIR दर्ज कर उचित कार्यवाही में जुट गई है।

अब देखना है कि क्या योगी सरकार में दबंगो के खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर पाती है या मोहम्मद जैद को न्याय के लिये भटकना पड़ेगा।