Prayagraj,up: यात्रीकर अधिकारी महेन्द्र कुमार पांडेय ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा जो की 15/12/23 से 31/12/23 तक मनाया गया, उसके अंतर्गत कराये गये कार्यशाला और जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोहरे को देखते हुए वाहन अपनी लेन में ही चलाएँ, वाहन की हेडलाइटको लोबीम पररखीहै, वाहनको मोड़ने से पहले कम से कम दस सेकंड के लिए इंडिकेटर का इस्तेमाल करें।
कार्यक्रम के दौरान PWD के सहायक अभियंता अरशद ने बताया कि वाहन स्वामी गाड़ी चलाते समय तेज म्यूज़िक का प्रयोग न करें कोहरे के दौरान ओवर टेकिंग न करें वाहन इसके साथ ही साथ वाहन को कहीं पर भी पार्क ना करें यदि मार्ग पर वाहन को पार करना है तो इंडिकेटर चालू रखें।
यातायात निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने चालकों को बताया कि अपने वाहन पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप ज़रूर लगवाएं सवारियों को टेम्पो ई रिक्शा से उतारते समय बाई ओर से ही उतारे। कार्यक्रम के दौरान टेम्पो टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी ने लोगों को नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील की और लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित लोगों जोगी परिवहन विभाग द्वारा जारी किया गया है उसे अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर लगाने हेतु अपील की ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके।
कार्यक्रम के अंत में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान लोगों के सहयोग एवं जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान परिवहन विभाग से महेंद्र कुमार पांडेय, असिस्टेंट इंजीनियर पी डब्लू डी मोहम्मद अरशद, मनोज सिंह टी आई रघुनाथ द्विवेदी, मोहम्मद आमिर, रमाकांत रावत,मु अन्जूम, राहुल कुशवाहा रिंकू राय,सन्तोष सिह,बब्लू रेल टी एस आई डी एन मिश्रा विच्छी जायसवाल आरिफ खान मन्डेला राजू सेठ नदीम खान दीपक भारतीय आदि उपस्थित रहे।