कानपुर देहात, यूपी। 6 साल की मासूम बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या में मामले में आरोपियों को सुनाई सजा, मासूम बच्ची का सामूहिक दुष्कर्म के बाद कर शरीर काटकर अंग निकालने के मामले में सुनाई सजा।
सभी आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
14 नवंबर 2020 को दीपावली के दिन मासूम बच्ची को अगवा कर हृदय विदारक घटना को दिया गया था अंजाम, पड़ोस के ही रहने वाले पति-पत्नी ने दो युवकों को रुपए देकर घटना को दिया था अंजाम। घटना में शामिल महिला के विवाह के बाद नहीं हो रहे थे बच्चे, तांत्रिक के कहने पर महिला व उसके पति ने मासूम बच्ची की हत्या कर जघन्य काण्ड।
मासूम बच्ची की हत्या करने से पहले दोनों युवकों ने किया था रेप।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जानकारी पर ट्वीट करके जाहिर की थी संवेदना, हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कही थी बात। पीड़ित परिवार ने 3 साल से नहीं मनाई दिवाली। घाटमपुर थाना क्षेत्र के भदरस गांव में दिल दहला देने वाली हुई थी घटना। माती जिला न्यायालय के पॉस्को कोर्ट ने सुनाई आरोपियों को सजा, एडीजे 13 वाकर समीम रिजवी ने सुनाया एतिहासिक फैसला, फैसले के बाद पीड़ित परिवार दिखा खुश, बोले अब मिला न्याय मनाएंगे दीपावली।