सीट पर ही हो गई ड्राईवर मौत, परिचालक ने दिखाई हिम्मत
जैसलमेर,राजस्थान। जैसलमेर जिले में बड़ा हादसा होने से टल गया, बता दें कि रोडवेज बस चला रहे चालक को बीच राह में नेशनल हाईवे पर अचानक हार्ट अटैक आ गया और उसकी सीट पर ही मौत हो गई, इस दौरान बस का परिचालक उसके पास की सीट पर बैठा हुआ था और बस को अनियंत्रित होते देखकर परिचालक ने सूझबूझ से काम लिया और उसने बस को संभाल लिया जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई, अन्यथा दर्जनों सवारियों की जान पर बन आती। परिचालक ने बाद में रोडेवज प्रबंधन को पूरे हादसे की जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार हैरान कर देने वाला यह हादसा जैसलमेर जिले के रामदेवरा इलाके में सामने आया। शाम करीब 5.30 बजे रोडवेज की एक बस डीडवाना से पोकरण की तरफ आ रही थी। उसी दौरान रामदेवरा से करीब 8 किलोमीटर पहले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर स्थित टोल नाके से थोड़ी दूरी पर बस के ड्राइवर रिछपाल सिंह को दिल का दौरा पड़ गया। इससे चालक निढाल हो गया और स्टेयरिंग पर उसकी पकड़ ढीली हो गई जिसे परिचालक ने देखा तो ड्राइवर की मौत हो चुकी थीं।