त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज, यूपी। जहा यूपी सरकार ने हरे पेड़ के कटान पर रोक लगाने की बात कर रही है। तो वही शंकरगढ में अबैध रूप से गिरे और खड़े पेड़ को दबंगो द्वारा काटने का काम जोरो पर चल रहा है।
अबैध पेड़ के कटान रोकने गए वन विभाग के कर्मचारियों को पड़ा भारी
दरअसल शंकरगढ थाना अंतर्गत देवखरिया में गिरे खड़े शीशम के पेड़ काटे जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुच कर टैक्टर पर लदी लकड़ी को अपने कब्जे में लेकर वापस वन विभाग के कार्यालय में आ रही थी तभी रास्ते मे लकड़ी कटान माफिया ने दरोगा कामत प्रसाद माली और महंत लाल के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट भी की और टैक्टर ड्राइवर को मार पीट कर ट्रैक्टर लेकर भाग गया।
वही वन दरोगा का कहना है कि 23 जनवरी 2024 को समय लगभग 1: 20 बजे दिन में सूचना मिली कि ग्राम-देवखिया शकरगढ़ में गिरे खड़े शीशम के पेड़ को काट कर टैक्टर से ढुलाई किया जा रहा था। वही हम राही उदयभान, वन दरोगा महन्त लाल, वन दरोगा कामता प्रसाद माली, चौकीदार व अनूप कुमार सुरक्षा कर्मियों के साथ मौके पर पहुचा तो देखा कि कुछ मजदूरो द्वारा बोटा बनाकर ट्रैक्टर पर लोड़ किया जा रहा है, मजदूरो से कटान/ ढोलान से सम्बन्धित कागजात मागा गया, किन्तु वे दिखाने में असमर्थ व्यक्त किये और पूछ ताह के दौरान बताये कि राकेश पुत्र हरिपाल सिह निवासी गुडिया तालाब, निकट (पशु आस्पताल शकरगढ़) द्वारा बोटा बनाकर कटवाया जा रहा है।
वही वन दरोगा ने बताया कि विभागीय कार्यावाही के लिए टैक्टर पर लोड शीशम के वोटेको लेकर शकरगढ़ रेज कार्यालय लाया जा रहा था। तभी शकरगढ़ रानीगज रेलवे फाटक के पास उक्त अभियुक्त ने पहुँचा और उदयभान व महन्त लाल वन दरोगा को गाली गलौज के साथ ही मार पीट भी की, टैक्टर चालक को भी मारा और टैक्टर छुड़ाकर भाग गया।
वन दरोगा ने बताया कि थाना शंकरगढ में राकेश पुत्र हरिपाल सिेह निवासी- गुडिया तालाब के खिलाफ सरकारी कर्मचारी को अपशब्द बोलने व मारपीट पर धारा 504, व 332 और वन विभाग नियमावली के धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
अब देखना है कि क्या अवैध लकड़ी काटने वालो के खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर पाती है या वन विभाग के दरोगा और कर्मचारियों के साथ मारपीट कर लकड़ी माफियाओ का कार्य फलता फूलता रहेगा।