कल होगा वंदे भारत का भव्य उद्घाटन।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

Prayagraj,up: रेलवे की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से वंदे भारत एक्सप्रेस को कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। वाराणसी से चलकर नई दिल्ली को यह ट्रेन ट्रायल रन के रूप में चलेगी। कल दोपहर 2:00 बजे के आसपास वाराणसी से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी और प्रयागराज कानपुर टूंडला अलीगढ़ होते हुए यह ट्रेन नई दिल्ली पहुंचेगी वापस यही ट्रेन तुरंत नई दिल्ली से निकलेगी एवं रात्रि के 11:25 पर वाराणसी आएगी एवं प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे या ट्रेन वाराणसी से निकलकर नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। इसके अलावा ऐसी ही बंदे भारत की क्रैक जो पूर्व में चला करती थी वह निरंतर अपने निर्धारित समय पर यात्रा करेगी।

उत्तर प्रदेश रेलवे के प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडोनी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह ट्रेन ठीक उसी निर्धारित समय पर यात्रा करेगी जिस निर्धारित समय पर नई दिल्ली से वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस रवाना होती है। कल इस ट्रेन की खासियत क्या होगी कि इस ट्रेन में काम करने वाले रेल मैनेजर एवं असिस्टेंट लोको पायलट महिला होगी इसके अलावा अनाथ आश्रम एवं कई स्कूलों के बच्चों को इस ट्रेन में मुफ्त रूप से यात्रा करने का मौका दिया जाएगा ताकि इन बच्चों के मन में वंदे भारत एक्सप्रेस की सुंदर यादें संजॉय जा सके।