झांसी,यूपी। बैंड बाजा के साथ भैंसे की अनोखे तरीके से शव यात्रा निकाली गई, यह अनोखी शव यात्रा पूरे झांसी में चर्चा का विषय बन गई, दरअसल जनपद के समथर थाना क्षेत्र के ग्राम छोटा बेलमा में कारस देव महाराज के नाम से छुट्टा घूम रहे भैंसे की मौत हो गई, जिसके बाद सभी ग्राम वासियों ने बुल्डोजर पर भैंसे को रखवाकर उसकी शव यात्रा की तैयारी की, जिसमें बैंड बाजों के साथ शव यात्रा निकाली गई।
जिसमें ग्रामीणों ने पूरी विधि विधान और पूजा अर्चना करके नए वस्त्र लाल चुनरी व माला भैंसे को पहनाई। ग्रामीणों ने गांव के बाहर गहरा गड्ढा खोदकर विधिवत तरीके से भैंसे को दफनाया और ग्रामीण कन्या भोज की तैयारी में जुट गए, यह अनोखी शव यात्रा एक अद्भुत और अनुकरणीय मिसाल के साथ गांव से लेकर जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।