दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली एनसीआर और अन्य राज्यो में एटीएम तोड़ने वाले मेवात गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के सरगना को दिल्ली पालम एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार किया है। सेल के मुताबिक आरोपी की पहचान नूह मेवात निवासी मोहम्मद जाहिद के रूप में हुई है।
आरोपी आदतन अपराधी है और पहले दिल्ली और अन्य राज्यों में 15 मामलों में शामिल रहा बताया जाता है
अदालत ने उसे दो मामलों में पहले से भगोड़ा अपराधी घोषित किया हुआ है।
आरोपी ने दिसंबर 2023 में दिल्ली में साथियों के साथ मिलकर एटीएम तोड़कर 7, लाख 50 हजार रुपए चोरी कर लिए थे आरोपी वारदात से पहले मंकी कैप पहनकर एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी में स्प्रे पेंट कर देते ताकि कोई उनकी पहचान न कर सके साथ ही गैस कटर से मशीन को काट कर महीन में रखे रुपए चोरी कर लेते थे पुलिस आरोपी जाहिद से पूछताछ कर गिरोह के बाकी सदस्यों का पता लगाने में जुटी है।