आपरेटर ने ही चुराई  जे सी बी मशीन पुलिस ने बार्डर पार करने से पहले ही आरोपी को मशीन सहित पकड़ा

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
थाना निशातपुरा भोपाल मे शिकायतकर्ता ने थाने में रिपोर्ट किया कि उसकी जेसीबी मशीन क्रमांक एमपी 04 डीबी 2552 को रात  8 बजे वंदना डायगोनीस्ट एलेक्जर ग्रीन के पास न्यू जैल रोड के पीछे लाँक लगाकर खडा किया सुबह जब  ड्राईवर ने देखा तो मशीन अपनी जगह मौजूद नहीं थी । जेसीबी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर थाना निशातपुरा मे अप क्र- 792/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. के अंर्तगत पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया । पंजीयन के पश्चात पुलिस  टीम द्वारा घटनास्थल से सडको व दुकानो मे लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर कैमरे देखते हुए आगे बढते हुए भोपाल राजगढ हाईवे रोड पर आम लोगो व गुप्तचरों से सूचना एकत्रित करते हुए सोनकच्छ टोल नाके के पास  गुप्तचर ने सूचना दी कि एक लडका दो दिन पहले सुबह एक जे.सी.वी मशीन को लेकर आया था जिसे पास ही स्थित पहाडी के पीछे खडा कर गया है गुप्तचर की सूचना का निरीक्षण किया तो सोनकच्छ टोल प्लाजा के थोडी दुर स्थित पहाडी के पास मशीन दिखी पास जाकर देखा तो एक लडका जो अंदर बैठा हुआ था पुलिस को अपने पास आता देखकर भागने लगा जिसे धेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ की गई आरोपी जिसकी उम्र 20 वर्ष थी जिला राजगढ का रहने वाला था। चोरी के वाहन के बारे मे ठीक से कोई उत्तर नही देने पर कठोरता से पुछताछ कि तो लड़के ने बताया की वह खुद जे सी बी मशीन का आपरेटर है दो दिन पहले जेल रोड करोंद से रात उसने एक जे.सी.बी.  को चोरी किया जिसे वह कोटा राजस्थान ले जाकर बेच देता पर रास्ते मे  पुलिस व टोल प्लाजा से बचने के लिए सोनकच्छ की पहाडी के पीछे मशीन लेकर छुप गया । उसका प्लान था कि अंधेरा होते ही यहां से गांव के कच्चे रास्ते से होता हुआ आगे चला जाता करीब तीन महीने पहले इसी जे सी बी मशीन को वो ही आपरेट करता था आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य चोरी के प्रकरणो मे पुछताछ की जा रही है।