प्रयाग व्यापार मंडल के तत्वावधान में श्री रामोत्सव प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम मुख्य रूप से सम्पादित होगा।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट


Pryagraj,up: दिनांक 21जनवरी 2024 को हीरा हलवाई तनिष्क शोरूम सिविल लाइंस से प्रातः 11बजे इस्कॉन मंदिर बलुवाघाट के सहयोग से प्रयाग व्यापार मंडल के समस्त सम्बद्ध इकाइयों के पदाधिकारियों सहित एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो कि वहां से बढ़कर सुभाष चौराहा सिविल लाइंस पहुंचेगी यहां पर इलाहबाद होटल & रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिशन के अध्यक्ष, प्रयाग व्यापार मंडल कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य एवं होटल मिलन पैलेस के स्वामी प्रिय सरदार हरजिंदर सिंह विक्की अपनी टीम के साथ स्वल्पाहार फल आदि वितरित करते हुए स्वागत करेंगे, फिर ये यात्रा हनुमान मंदिर सिविल लाइंस से जानसेनगंज चौराहा जायेगी जहां पर जिला महिला व्यापार मंडल, प्रयाग केमिस्ट & ड्रगिस्ट एसोसिएशन, जॉन्सटन गंज व्योसायिक संगठन और इलाहाबाद मशीनरी एसोसिशन द्वारा स्वागत तथा स्वल्पाहार का कार्यक्रम होगा, फिर यात्रा घंटाघर से लोकनाथ चौराहा होते हुए गुड़ मंडी पहुंचेगी जहां पर पंजाबी सभा कीडगंज द्वारा स्वागत स्वल्पाहार फल का वितरण होगा, फिर यात्रा रामभवन चौराहा पहुंचेगी जहां पर KN गोपाल और पप्पु अगरहरी हीरावन स्वागत करेंगे, फिर यात्रा मुट्ठीगंज गाजीगंज मंडी पहुंचेगी जहां पर राजकुमार केसरवानी, पंकज केसरवानी, अजय केसरवानी, मनीष केसरवानी आदि प्रमुख से स्वागत करेंगे तत्पश्चात यात्रा अपने गंतव्य बलुवाघाट पर समाप्त होगी।


दिनांक 22जनवरी 2024 को कंपनी बाग स्थित परिजात पेड़ के पास प्राचीन श्री राम हनुमान मंदिर पर प्रातः 11बजे अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यकर्म का सजीव प्रसारण दिखाया जायेगा भजन कीर्तन भी होगा और दोपहर 12_30 से 3 बजे तक सार्वजनिक भंडारा मंदिर समिति और प्रयाग व्यापार मंडल के सहयोग से आयोजित किया गया है।


इसी तरह प्रयाग व्यापार मंडल से संबद्ध बमरौली व्यापार मंडल, मुंडेरा व्यापार मंडल, प्रीतम नगर व्यापार मंडल, सुलेमसाराय व्यापार मंडल, झलवा व्यापार मंडल, राजरूपपुर व्यापार मंडल, संयुक्त व्यापार मण्डल खुल्दाबाद, बड़ी स्टेशन व्यापार मंडल, लीडर रोड व्यापार मंडल, नखास कोहना खलीफा मंडी व्यापार मंडल, जॉन्स्टानगंज व्यासायिक व्यापार मंडल, हिवत रोड व्यापार मण्डल, कोठापर्चा व्यापार मंडल, अल्लापुर व्यापार मंडल, कटरा व्यापार संघ, राजापुर व्यापार मंडल, झूंसी व्यापार मंडल आदि प्रमुख व्यापार मंडल जो प्रयाग व्यापार मंडल से संबद्ध है विभिन्न रूप से कहीं सुन्दर काण्ड, कहीं भंडारा, कहीं राम भजन और कही फल का वितरण होगा।


सभी प्रमुख शहर के चौराहों पर प्रयाग व्यापार मंडल अपने से सम्बद्ध इकाइयों के नाम पर 22जनवरी को घर घर दीपक जले और वहां का कार्यक्रम का प्रचार प्रसार हो सके बड़ी होर्डिंग लगवा दिया गया है।