बुलंदशहर,यूपी। कुख्यात गौकश और गैंगस्टर आरिफ पहलवान की संपत्ति की गई कुर्क। पुलिस-प्रशासन ने कुख्यात की 50 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति को किया कुर्क। हत्या,गोकशी,लूट जैसे अवैध धंधों से अर्जित की गई थी संपत्ति।
डीएम के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट 14 (1) अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई। एसडीएम राकेश कुमार, सीओ वरुण कुमार की मौजूदगी में मुनादी कराकर की कार्रवाई।
कुख्यात आरिफ की पूर्व में भी कुर्क की जा चुकी है करीब दो करोड़ रुपए की संपत्ति। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मौहल्ला शेखपेन निवासी गैंगस्टर आरिफ की संपत्ति की गई कुर्क।