महिला ने अपने पति पर लागाया तीन तलाक देकर दूसरी शादी करने का आरोप।

पीड़ित महिला के हैं 3 लडकियां, पुलिस ने दर्ज किया मुक़दमा

Banda,यूपी। बाँदा में एक तीन तलाक का मामला सामने आया है जहां पर एक महिला ने शादी के 13 साल बाद शौहर पर तीन तलाक का आरोप लगाते शहर कोतवाली में प्रार्थना-पत्र दिया है। महिला के अनुसार पीड़ित महिला के तीन बच्चे हैं, पति ने तीन तलाक बोलने के बाद दूसरी महिला से दूसरा निगाह कर लिया है इसके बाद पीड़ित महिला ने अधिकारियों से गुहार लगाई है। वहीं पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल मामला बाँदा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंन चौकी क्षेत्र अंतर्गत का है जहां पर काशीराम कॉलोनी, हरदौली निवासी महिला कल्लो ने शहर कोतवाली में प्रार्थना-पत्र देकर अलीगंज मोहल्ला निवासी अपने पति नौशाद खान पर शादी के 13 साल बाद तीन बार तलाक-तलाक कहकर छोड़ देने का और अगले ही दिन एक महिला से दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। वही पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। महिला ने शहर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया उसकी शादी के बाद से लगातार पति और ससुराल जन दहेज की मांग करते थे और दहेज ना मिलने पर आए दिन घरेलू हिंसा करते थे, उसकी तीन बेटियां है जिसमें एक कि शादी हो चुकी है और अभी छोटी हैं, अब पति के तलाक देने और दूसरी शादी करने के बाद उसकी बेटियां अनाथों की तरह सड़क में रहने के लिए मजबूर हो गयी हैं।

इस मामले पर बाँदा के सीओ सिटी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि महिला द्वारा प्रार्थना-पत्र देकर अपने पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है और ऐसा ना करने पर तीन तलाक देकर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है, इस प्रकरण पर प्रथम दृस्टिया जांच के उपरांत मुक़दमा पंजीकृत कर लिया गया है, आगे की विधित कार्यवाही कि जा रही है।