मात्र 200 रुपये के लिए कर दी युवक की हत्या: पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।

फिरोजाबाद,यूपी। फिरोजाबाद में महज 200 रुपये के लिए युवक की गला घोटकर हत्या कर दी गई और उसके शव को फेंक दिया गया। बाद में परिजनों ने शव की शिनाख्त की और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया की 10 नवंबर को थाना रामगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गौरीशंकर डिग्री कॉलेज के पीछे एक शव मिला था, जिसकी पहचान भूपेन्द्र उर्फ कन्हैया पुत्र ज्ञान सिंह निवासी नगला पान सहाय थाना उत्तर के रुप में हुई थी। मृतक के बड़े भाई सोनवीर सिंह द्वारा थाना रामगढ़ पर धारा 147/148/149/302/120 बी/34 के तहत अवधेश पुत्र दीवान सिंह निवासी नगला पान सहाय थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद समेत 6 अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इस घटना के खुलासे के लिए एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन पर तीन टीम गठित की गई थी। मंगलवार को इंस्पेक्टर थाना रामगढ़ प्रदीप कुमार ने मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को पुराना बाईपास बम्बा चौराहा हंस वाटिका थाना उत्तर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक ने कमलेश से 200 रुपये उधार लिए थे। मृतक भूपेन्द्र से कमलेश ने पैसे मांगे तो भूपेन्द्र ने कमलेश के साथ शराब पीकर गाली गलौज कर दी थी तथा अन्य परिवारिजनों को भी रास्ते में गाली गलौज कर बेईज्जत किया था।

मृतक किसी से भी दबता नही था

बेईज्जती का बदला लेने के लिए भूपेन्द्र उर्फ कन्हैया की हत्या करने हेतु योजना बनायी गई। योजना के अनुसार मृतक को दावत में चलने की कहकर घर से बुलाकर लाया गया था तथा शराब पिलाकर गौरी शंकर डिग्री कालेज के पीछे बन रही नई कालोनी में अंगौछा से गला घोटकर हत्या कर दी गई तथा शव को पास मे झाड़ियों मे छिपा दिया गया था। आरोपियों ने अपने नाम दीवान सिंह पुत्र सोवरन सिंह निवासी नगला पान सहाय थाना उत्तर, विजय उर्फ चानू पुत्र दीवान सिंह निवासी उपरोक्त, मनोज उर्फ भिन्डी पुत्र लाल सिंह निवासी रानी नगर थाना उत्तर बताया जबकि अवधेश पुत्र दीवान सिंह निवासी नगला पान सहाय थाना उत्तर, कमलेश पुत्र दीवान सिंह निवासी नगला पान सहाय थाना उत्तर और रघुराज पुत्र सोवरन सिंह निवासी रानी नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद अभी फरार हैं। टीम में इंस्पेक्टर क्राइम रामप्रवेश सिंह भी शामिल रहे।

सायबर  जागरूकता अभियान अंतर्गत नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो को जोडकर “नगर सुरक्षा सायबर समिती” का हुआ गठनAT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेशपुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशन मे प्रदेशभर मे सायबर जागरूकता अभियान  ” सेफ क्लिक” दिनाक 01.02.2025 से 11.02.2025 तक संचालित किया जा रहा है ताकि सायबर अपराधो मे कमी लाई जा सके। सायबर जागरूकता अभियान आदेश के पालन मे  पुलिस उपायुक्त जोन-3 भोपाल रियाज इकबाल द्वारा जोन-3 के सभी थाना प्रभारियो के माध्यम से  स्कूल , कालेज, कोचिंग संस्थानो, सार्वजनिक स्थान  पर सायबर संबधी अपराधो के बारे मे जन जागरूकता  बढाने के लिये कार्यक्रम आयोजित करवाये जा रहे है। सायबर जागरूकता अभियान के दौरान दिनाक 10.02.25 को रीजनल कालेज श्यामला हिल्स भोपाल मे नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो का एक दिवसीय सायबर सुरक्षा सबंधी सेमीनार का आयोजन किया गया सेमिनार मे पुलिस उपायुक्त एवं  श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपाल के मार्गदर्शन मे प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित प्रतिभागियो को सायबर सबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे उपस्थित सभी प्रतिभागियो को  सायबर अपराध के  मुख्य कारक “आलस्य”, “लालच”. “भय”  एवं  “अज्ञानता” के बारे मे बताया ।सायबर सेल प्रभारी द्वारा प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियो को वर्तमान मे घटित हो रहे  सायबर अपराध , डिजिटल अरेस्टिग, फोन-पे के माध्यम से फ्राड, ओटीपी के माध्यम से फ्राड, आनलाईन शोपिंग के माध्यम से फ्राड, के बारे मे बताया गया एवं  भारत सरकार  द्वारा सायबर सुरक्षा के लिये बनाये गये  चक्षु पोर्टल , सपोर्ट  पोर्टल  एवं  संचार साथी एप के बारे मे बताया गया  सेमीनार के अंत मे नगरीय पुलिस  जोन-3 भोपाल के सभी थानो मे नई पहल करते हुए  ” नगर सुरक्षा सायबर समिती”  का गठन किया जाकर क्षेत्र मे जन जागरूकता बढाने हेतु  बताया गया है। गठित “नगर सुरक्षा सायबर समिती” पुलिस तथा जनता के मध्य सेतु का काम करते हुए जनता के साथ हो रहे आर्थिक अपराधो को रोकने मे पुलिस के लिये मील का पत्थर साबित  होगी इन समितियो के कार्य का मासिक रूप से  मुल्याकन किया जाकर  मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।