प्रभु श्री रामलला की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में हर्षोल्लास और उत्सव का वातावरण है।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

Prayagraj,up: देशभर में रामभक्त अपनी-अपनी तरह से प्राण प्रतिष्ठा के लिए भिन्न-भिन्न योजनाएं बना रहे हैं।
प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह में अभी एक सप्ताह का समय शेष है, लेकिन श्रद्धालुओं में आस्था अपने चरम पर है। देश भर के मठ मंदिरों में विशेष धार्मिक पाठ का आयोजन भी किया जा रहा है। लोग समूह बना कर नगर के विभिन्न मंदिरों में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं।

इसी क्रम में प्रयागराज में सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर, श्री हनुमत निकेतन में विशेष हनुमान चालिसा का एकादश एवं सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया। सदियों की प्रतीक्षा के बाद राम लला की अयोध्या जी में पुनः प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में, ज्ञान गुण सागर वाहिनी द्वारा श्री सुंदरकांड एवं एकादश हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन श्री हनुमत निकेतन प्रयाग, सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर में दिनांक 16 जनवरी, 2024 को सायंकाल 4 बजे से आरंभ होकर 7:30 बजे पर संपन्न हुआ।

यह कार्यक्रम ज्ञान गुण सागर वाहिनी के तत्वाधान में किया गया जिसके अध्यक्ष कुश श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम को वाहिनी के पूरे कुटुम्ब एवं अपनी ओर से भगवान श्रीराम के अयोध्या में पुनः प्राण प्रतिष्ठा के अत्यंत पुण्य एवं महान अवसर पर एक भेंट समान है।

इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में राम भक्तों ने इस भक्ति संध्या में सम्मिलित होकर सुंदर पाठ का रसास्वादन किया।

इस कार्यक्रम में वि.हि.प. अध्यक्ष काशी प्रांत पूर्व पुलिस महानिदेशक कविन्द्र प्रताप सिंह, भा.ज.पा. महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा, भा.ज.पा. नेत्री एवं सुश्री आभा मधुर एवं शैलेन्द्र मधुर, सुश्री स्वाति श्रीवास्तव, एवं विभिन्न क्षेत्रों एवं नगर के अन्य गण्यमान्य नागरिक इस आयोजन में सम्मिलित हुए।

उपरोक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों समेत वाहिनी की कार्यकारिणी से सुनील छेत्री, शिवम् पांडेय, अनीता सिंह, अमिताभ श्रीवास्तव, राष्ट्र गौरव, अवनीश श्रीवास्तव, आशुतोष, सुरेश शर्मा, रवि यादव इत्यादि भी रहे।