जुगराज सिंह की रिपोर्ट
कौशाम्बी,यूपी। जिले में दो बाईकों में आमने सामने हुई जबरदस्त भिडंत हो गई,हादसे में बाइक सवार दो लोगो की मौत हो गई,वही एक की हालत गंभीर है,जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के हिनौता रोड की है जहा फतेहपुर जनपद के चौकी किशनपुर थाना धाता जनपद के बॉर्डर पर दो बाइक UP71AP0489 प्लेटिना व UP 73U5381 सुपर स्प्लेंडर की आमने सामने से भिडंत हो गई,जिसमें महेश कुमार पुत्र रामदास रैदास उम्र 48 वर्ष पता ग्राम कारीकन धाता फतेहपुर और पवन कुमार पुत्र जगजीत उम्र 32 वर्ष पता ग्राम चंदीपुर परसरा थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी की मौत हो गई, वही एक व्यक्ति जनार्दन पुत्र मुन्ना लोधी पता ग्राम कनैला हिनौता थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी घायल है जिसका इलाज जिला अस्पताल मंझनपुर में चल रहा है। दोनों मृतक महेश कुमार व पवन कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए मंझनपुर पुलिस ने भेज दिया और परिजनो को सूचना दे दी गई।