जुआ पकड़ने गई पुलिस को देखकर मची भगदड़, 9 पुलिस गिरफ्त में, एक की कुएं में गिरकर मौत।

झासी, यूपी। झासी मे जुआ पकड़ने गई पुलिस के भय से जुआरी भाग खड़े हुए, भागते समय पुलिस ने 9 जुआरी को धर दबोचा, लेकिन एक जुआरी भागते हुए सूखे कुए मे जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई, सूचना मिलने पर पहुचे ग्रामीणो ने जमकर बवाल किया, आरोप है कि पुलिस के खदेड़ने से व्यक्ति कुए मे गिर गया और उसकी मौत हो गई।

मामला टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बमनुआ से है, जहा देर रात्रि पुलिस ने खेतो के बीच चल रही जुआ की फड़ पर दविश दी, दविश के दौरान पुलिस के भय से जुआरी भाग खड़े हुए, भागते समय पुलिस ने नौ जुआरियों को मौके से पकड़ लिया, जबकि खेत मे बने एक अंधे सूखे कुए मे रामू राजपूत पुत्र भगवती प्रसाद गिर गया, सुबह जब लोगो ने कुए में रामू के शव को देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी, आरोप है कि मौके पर पहुची पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणो को शव के पास नहीं जाने दिया, और खुद ही शव को निकाल लिया, जिससे परिजनो मे आक्रोश व्याप्त है, परिजनो का आरोप है कि उन्हे पुलिस की कार्यशैली पर संदेह है, मृतक के चचेरे भाई हरदेव सिंह का आरोप है कि उसका भाई रामू रात्रि 10 बजे जुआ खेलने गया था, इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जुआ की फड़ पर दविश दी, दौड़ते भागते पुलिस ने नौ जुआरियो को पकड़ लिया, जबकि मेरा भाई कुएं में गिर गया, उसके ऊपर खंडे पटके गए, मृतक के भाई को पुलिस और अन्य लोगो पर उसके भाई की हत्या का शक है।

खेतो के बीच बड़े पैमाने पर जुआ की फड़ का संचालन हो रहा था

वहीं लोगो मे चर्चा है कि खेतो के बीच बड़े पैमाने पर जुआ की फड़ का संचालन हो रहा था, जिसकी एंट्री भी थाने में जा रही थी, लेकिन एक दिन की एंट्री नहीं पहुंची तो पुलिस ने जुआ की फड़ पर दविश दे दी, संदेश इसलिए भी है कि मेरे भाई रामू राजपूत के हाथ में नोट की गड्डी एवं ताश की गड्डी थी, जो कही ना कही उक्त मृतक की मौत पर सवाल खड़े कर रही है सवाल लाजिमी भी है, क्योकि किसी भी व्यक्ति के गिरने के बाद उसके हाथो मे नोट की गड्डी और ताश की गड्डी कई सवाल खड़े कर रही है।

झाँसी एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम रौरा के खेतों में सूखे कुएं मे 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है, परिजनों का शिकायती पत्र प्राप्त होते ही, जांच के बाद कार्रवाही की जाएगी।

सायबर  जागरूकता अभियान अंतर्गत नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो को जोडकर “नगर सुरक्षा सायबर समिती” का हुआ गठनAT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेशपुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशन मे प्रदेशभर मे सायबर जागरूकता अभियान  ” सेफ क्लिक” दिनाक 01.02.2025 से 11.02.2025 तक संचालित किया जा रहा है ताकि सायबर अपराधो मे कमी लाई जा सके। सायबर जागरूकता अभियान आदेश के पालन मे  पुलिस उपायुक्त जोन-3 भोपाल रियाज इकबाल द्वारा जोन-3 के सभी थाना प्रभारियो के माध्यम से  स्कूल , कालेज, कोचिंग संस्थानो, सार्वजनिक स्थान  पर सायबर संबधी अपराधो के बारे मे जन जागरूकता  बढाने के लिये कार्यक्रम आयोजित करवाये जा रहे है। सायबर जागरूकता अभियान के दौरान दिनाक 10.02.25 को रीजनल कालेज श्यामला हिल्स भोपाल मे नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो का एक दिवसीय सायबर सुरक्षा सबंधी सेमीनार का आयोजन किया गया सेमिनार मे पुलिस उपायुक्त एवं  श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपाल के मार्गदर्शन मे प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित प्रतिभागियो को सायबर सबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे उपस्थित सभी प्रतिभागियो को  सायबर अपराध के  मुख्य कारक “आलस्य”, “लालच”. “भय”  एवं  “अज्ञानता” के बारे मे बताया ।सायबर सेल प्रभारी द्वारा प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियो को वर्तमान मे घटित हो रहे  सायबर अपराध , डिजिटल अरेस्टिग, फोन-पे के माध्यम से फ्राड, ओटीपी के माध्यम से फ्राड, आनलाईन शोपिंग के माध्यम से फ्राड, के बारे मे बताया गया एवं  भारत सरकार  द्वारा सायबर सुरक्षा के लिये बनाये गये  चक्षु पोर्टल , सपोर्ट  पोर्टल  एवं  संचार साथी एप के बारे मे बताया गया  सेमीनार के अंत मे नगरीय पुलिस  जोन-3 भोपाल के सभी थानो मे नई पहल करते हुए  ” नगर सुरक्षा सायबर समिती”  का गठन किया जाकर क्षेत्र मे जन जागरूकता बढाने हेतु  बताया गया है। गठित “नगर सुरक्षा सायबर समिती” पुलिस तथा जनता के मध्य सेतु का काम करते हुए जनता के साथ हो रहे आर्थिक अपराधो को रोकने मे पुलिस के लिये मील का पत्थर साबित  होगी इन समितियो के कार्य का मासिक रूप से  मुल्याकन किया जाकर  मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।