झासी, यूपी। झासी मे जुआ पकड़ने गई पुलिस के भय से जुआरी भाग खड़े हुए, भागते समय पुलिस ने 9 जुआरी को धर दबोचा, लेकिन एक जुआरी भागते हुए सूखे कुए मे जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई, सूचना मिलने पर पहुचे ग्रामीणो ने जमकर बवाल किया, आरोप है कि पुलिस के खदेड़ने से व्यक्ति कुए मे गिर गया और उसकी मौत हो गई।
मामला टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बमनुआ से है, जहा देर रात्रि पुलिस ने खेतो के बीच चल रही जुआ की फड़ पर दविश दी, दविश के दौरान पुलिस के भय से जुआरी भाग खड़े हुए, भागते समय पुलिस ने नौ जुआरियों को मौके से पकड़ लिया, जबकि खेत मे बने एक अंधे सूखे कुए मे रामू राजपूत पुत्र भगवती प्रसाद गिर गया, सुबह जब लोगो ने कुए में रामू के शव को देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी, आरोप है कि मौके पर पहुची पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणो को शव के पास नहीं जाने दिया, और खुद ही शव को निकाल लिया, जिससे परिजनो मे आक्रोश व्याप्त है, परिजनो का आरोप है कि उन्हे पुलिस की कार्यशैली पर संदेह है, मृतक के चचेरे भाई हरदेव सिंह का आरोप है कि उसका भाई रामू रात्रि 10 बजे जुआ खेलने गया था, इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जुआ की फड़ पर दविश दी, दौड़ते भागते पुलिस ने नौ जुआरियो को पकड़ लिया, जबकि मेरा भाई कुएं में गिर गया, उसके ऊपर खंडे पटके गए, मृतक के भाई को पुलिस और अन्य लोगो पर उसके भाई की हत्या का शक है।
खेतो के बीच बड़े पैमाने पर जुआ की फड़ का संचालन हो रहा था
वहीं लोगो मे चर्चा है कि खेतो के बीच बड़े पैमाने पर जुआ की फड़ का संचालन हो रहा था, जिसकी एंट्री भी थाने में जा रही थी, लेकिन एक दिन की एंट्री नहीं पहुंची तो पुलिस ने जुआ की फड़ पर दविश दे दी, संदेश इसलिए भी है कि मेरे भाई रामू राजपूत के हाथ में नोट की गड्डी एवं ताश की गड्डी थी, जो कही ना कही उक्त मृतक की मौत पर सवाल खड़े कर रही है सवाल लाजिमी भी है, क्योकि किसी भी व्यक्ति के गिरने के बाद उसके हाथो मे नोट की गड्डी और ताश की गड्डी कई सवाल खड़े कर रही है।
झाँसी एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम रौरा के खेतों में सूखे कुएं मे 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है, परिजनों का शिकायती पत्र प्राप्त होते ही, जांच के बाद कार्रवाही की जाएगी।