त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
Prayagraj,up: इलाहाबाद फेडरेशन ऑफ ऑक्सटेट्रिक्स’ एवं गायनिकोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (FOGSI) के तत्वाधान में एक राष्ट्रीय सम्मेलन “साइंटिफिक संगम’ का आयोजन दिनांक 15, 16 एवं 17 दिसम्बर, 2023 को किया जा रहा है।
इस 03 दिवसीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सम्पूर्ण प्रदेश में मातृ-शिशु के मृत्यु दर को कम करने, प्रसूति एवं स्त्री रोग के विभिन्न क्षेत्रों में वैश्विक जागरूकता पैदा करना है। सम्मेलन में मातृ-शिशु को विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं जिनके अन्तर्गत गर्भावस्था में संतुलित आहार, सुरक्षित प्रसव, माता एवं बच्चे के स्वास्थ्य और पोषण की दिशा में विशेष कदम उठाएं जा रहे हैं। इसके अन्तर्गत 15 को प्राकृतिक प्रसव कैसे किया जाए इस पर 4 वैज्ञानिक कार्यशालाएं होंगी। यह एक सरकारी पहल है और इसका उद्देश्य सिजेरियन सेक्शन की दरों को कम करना है। मोटापा विरोधी, भ्रूण चिकित्सा और कॉस्मेटिक स्त्री रोग विज्ञान पर
कार्यशालाएं भी केएनएमएच अस्पताल में आयोजित की जाएंगी।
अगले 02 दिन दिनांक 16 और 17 को प्रसूति एवं स्त्री रोग और यूरोगायनेकोलॉजी जैसे सुपर स्पेशियलिटी के विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर वैज्ञानिक विचार-विमर्श किया जायेगा। इसमें यू०के० से डॉ० जगदीश गांधी का व्याख्यान होगा। मुम्बई से फोग्सी के अध्यक्ष डॉ० हृषिकेश पई भी उपस्थित रहेंगे।
सम्मेलन की आयोजन अध्यक्ष डॉ० रंजना खन्ना है। भारत और विदेश के सभी शीर्ष प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ अपने विचार सांझा करने के लिए यहाँ आयेंगे। इस सम्मेलन में स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकगण एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के चिकित्सक कौशल हस्तांतरण, प्रशिक्षण तथा नवीनतम प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन करेंगे।
यह सम्मेलन उत्तर प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर न केवल मात्र मृत्यु दर कम करने में सहायक होगा, वरन जनमानस तक स्त्री रोग की जानकारी, उनसे बचाव और नवीनतम चिकित्सा विधा को पहुंचाने की दिशा में एक सार्थक कदम होगा।