बदायूं,यूपी। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है हादसे में स्कूली बस और बैन आपस में टकरा गयी। इस हादसे में मौके पर ड्राइवर और एक बच्चे की मौत हो गयी। जबकि तीन बच्चों नें ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया वहीं अन्य बच्चों की हालत गम्भीर बनी हुई है
बदायूं में स्कूल की बस और स्कूल बैन के आपस में टकराने से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया दरअसल यह दोनो स्कूली वाहन अपनें ग्रामीण क्षेत्रों से बच्चों क़ो लेकर कस्बा म्याउं के Srps इंग्लिश मीडियम स्कूल लेकर जा रहे थे। उसी समय उसावा थाना क्षेत्र के म्याउं नबीगंज रोड पर तेज रफ्तार दोनो स्कूली वाहन आपस में टकरा गए जिससे मौके पर ही स्कूल बैन ड्राइवर और चार बच्चों की मौत हो गयी जबकि इस हादसे में करीब 16 बच्चे घायल हो गए हैं जिन्हें ईलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वंही इलाज के दौरान तीन बच्चों की मौत हो गयी हादसे की सूचना पर जिला अस्पताल पहुचे डीएम मनोज कुमार नें हादसे की जानकारी ली और बेहतर ईलाज के लिए अस्पताल प्रशासन क़ो निर्देशित किया है।