भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल, एमपी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल आशीष सिंह के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान आदि निर्विध्न रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 12, 13, 16 एवं 17 अक्टूबर को प्रात: 9 से एक बजे तक एवं दोपहर 1:30 बजे से 5:30 तक कुल दो सत्रों में 7 प्रशिक्षण केन्द्रों पर होगा। प्रशिक्षण केन्द्र बी.एस.एस कॉलेज हबीबगंज नाका भोपाल, गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल, मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल, टी.टी. नगर-भोपाल, समन्वय भवन (अपेक्स बैंक) टी.टी. नगर भोपाल, शासकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज, भोपाल, शहीद भवन एमएलए रेस्ट हाउस के पास भोपाल, कुक्कुट पालन भवन, वैशाली नगर- भोपाल पर आयोजित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी कि प्रशिक्षण के लिए पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल के अन्य सदस्यों को कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, भोपाल से स्थापित एन.आई.सी. केन्द्र भोपाल से मोबाईल पर एस.एम.एस के माध्यम से सूचना दी जा रही है साथ ही अधिकारी, कर्मचारियों को विभाग के माध्यम से भी आदेश तामील करवाया जा रहा है।
प्रशिक्षण के लिए पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल के अन्य सदस्यों को विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रथम चरण के प्रशिक्षण के लिए एस.एम.एस. के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर उनको आवंटित प्रशिक्षण केन्द्रों परअनिवार्यतः निर्धारित समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना हैं। अनुपस्थिति की दशा में अधिकारियों ,कर्मचारियों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 में वर्णित प्रावधान अनुसार कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।