चोरी की पांच बाइकों समेत दो अंतरजनपदीय चोर गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस भी बरामद

दिबियापुर।चोरी की पांच बाइकों समेत चार अंतरजनपदीय चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से दो तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है।वाहन चेकिंग के दौरान दिबियापुर थाना पुलिस ने अंतरजनपदीय दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो तमंचे व तीन कारतूस बरामद किए। बदमाशों की निशानदेही पर एक स्थान में छिपाकर रखी गईं चोरी की चार बाइकों को भी बरामद किया।एसपी अभिजित आर शंकर ने खुलासा करते हुए बताया कि दिबियापुर थाना पुलिस नवोदय विद्यालय जाने वाले मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को देख बाइक सवार दो युवक भागने लगे। घेराबंदी कर पकड़ा तो तमंचा, कारतूस और बाइकें बरामद हुईं। पूछताछ में युवकों की पहचान योगेंद्र प्रताप सिंह निवासी गांव सारी थाना सहायल और नितिन कुमार निवासी सेहुद थाना दिबियापुर हाल पता गांव सारी थाना सहायल के रूप में हुई।आरोपियों ने चोरी की बाइकें पास ही पुआल के ढेर में छिपी रखी थीं। आरोपियों ने बाइकें अछल्दा, बेला और कानपुर देहात से चोरी करने की बात कबूली। बाइकों को औने-पौने दाम पर बेचते थे। योगेंद्र के खिलाफ सहायल थाने में पहले से दो मामले दर्ज हैं।