Prayagraj,up: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सत्र जुलाई 2023-24 के प्रवेश की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दी गई है।
कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो ने जुलाई सत्र की प्रवेश तिथि 30 सितम्बर से बढ़कर 20 अक्टूबर तक कर दी है।
कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने बताया कि प्रवेश तिथि बढ़ने से विश्वविद्यालय की छात्र संख्या में आशातीत वृद्धि होगी। प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर जे पी यादव ने बताया कि जुलाई सत्र में प्रवेश की आज अंतिम तिथि होने से विश्वविद्यालय के सर्वर पर काफी दबाव बना रहा। प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ने से प्रवेशार्थियों में काफी उत्साह है।