त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
Prayagraj,up: प्रयाग व्यापार मंडल के नेतृत्व में रोशनबाग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने खुल्दाबाद प्रभारी से मिल मांग किया जो एक तीसरा चोर अभी फरार है उसके अतिशीघ्र पकड़ा जाए एवं बाकी जो अभी बहुत सा जेवरात नहीं बरामद हुआ उसको तत्काल प्रभाव से बरामद किया जाय।
वही उपस्थित व्यापारी नेताओं ने पुलिस विभाग की तत्परता पूर्वक समय के अंदर चोरों को पकड़ नगदी तथा कुछ जेवर बरामद किया जिसके प्रति आभार प्रकट करते हुए साधुवाद प्रेसिट किया उनका उत्साहवर्धन करते हुए फरार चोर और बचा समान बरामद हो दबाव बनाया गया।
शिष्ट मंडल में प्रयाग व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष राणा चावला, महामंत्री सुहैल अहमद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण केसरवानी, सरदार प्रीतम सिंह, गुफरान अहमद, रोशनबाग व्यापार मंडल अध्यक्ष सरदार दिलजीत सिंह, प्रशांत केसरवानी, मोइन अख्तर मौलाना, सोएब अहमद, मोहम्मद आसिफ राइन, आदिल शाह, अशरफ अली, अय्याज, इमरान, गुलशन सिंह, विक्की, फैज अहमद, इरशाद फारूकी, मोहम्मद जावेद, मीडिया प्रभारी प्रयाग व्यापार मंडल मोहम्मद अकरम आदि उपस्थित रहे।