बेरुआरबारी, बलिया, यूपी। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामी गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा जल जीवन मिशन ‘हर घर जल’ योजनांतर्गत जनपद बलिया के विकास खण्ड बेरूरबारी के ब्लॉक परिसर में जनजागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
राज्य प्रशिक्षक अनिकेत वर्मा ने बताया कि विकास खण्ड के समस्त ग्राम पंचायत में सामाजिक मानचित्रण,वीडियो शो, आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल एवम स्वच्छता समिति की बैठक, विद्यालयों में बच्चों के मध्य आर्ट प्रतियोगिता तथा स्वच्छता क्लब का गठन नुक्कड़ नाटक आदि विभिन्न गतिविधियों के माध्यमो से FHTC को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामीण स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जा रहा है।
इस दौरान विकास खंड के खंड विकास अधिकारी संजय कुमार एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत भरत सिंह तथा पंचायत सचिव कार्यक्रम में उपलब्ध रहे बाद में विकासखंड के अधिकारियों ने ग्राम पंचायत के लिए टीमों को हरी झंडी देकर रवाना किया तथा विकासखंड के खंड विकास अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम विकासखंड की ग्राम पंचायत के लिए लोगों की सोच में परिवर्तन लाने के लिए काफी बेहद अच्छा है इस प्रकार से इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी कराए जाएं।