विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत, प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने आवास योजना के लाभार्थियों को चाबियों का किया वितरण



दिबियापुर(औरैया)।नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने कहा कि मल्लाह, कश्यप, निषाद,विंद,राजभर आदि जातियों के लोगों का पांच लाख तक का इलाज मत्स्य पालन विभाग कराएगा। प्रभारी मंत्री ने यहां पीएम आवास योजना शहरी,पीएम स्ट्रीट वेंडर तथा आयुष्मान भारत योजना व पीएम किसान निधि के आधा सैकड़ा से अधिक लाभार्थियों को आवास की चाबी, स्वीकृत प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। इससे पहले नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने प्रभारी मंत्री का स्वागत करते हुए प्लास्टिक सिटी का नाम बदलकर अटल औद्योगिक पार्क किए जाने तथा जल निकासी के लिए शासन स्तर पर लंबित प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने एवं दिबियापुर बस स्टैंड से विभिन्न शहरों के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाने की मांग की।उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हर घर में 22 तारीख को दीप जलाकर खुशियां मनाई जाएं।

नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा व अधिशासी अधिकारी विनय कुमार पांडे ने अतिथियों का माल्यार्पण व शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एसडीएम अखिलेश सिंह, एएसपी दिगंबर सिंह कुशवाहा, सीएमओ सुनील कुमार वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रा सिंह, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन विनोद यादव, ऐई एस. के. तिवारी, उपखंड अधिकारी विधुत विभाग अनुराग पांडेय, भाजपा जिला महामंत्री कौशल राजपूत, कमलेश अवस्थी ,राहुल गुप्ता ,गुड्डू शिवहरे,चंद्रकांती मिश्रा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी भाजयुमो अमित तिवारी (रवि), राजेश पांडे, भगवती कुमार द्विवेदी, रामू पांडेय, गिरीश तिवारी, चुन्नू गुप्ता, मोनू सेंगर, शैलेंद्र राजपूत, अंकुर तिवारी, वरिष्ठ लिपिक नरेन्द्र सिंह राजावत, शिवा तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। संचालन भाजपा नेता अवधेश शुक्ल ने किया।

सायबर  जागरूकता अभियान अंतर्गत नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो को जोडकर “नगर सुरक्षा सायबर समिती” का हुआ गठनAT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेशपुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशन मे प्रदेशभर मे सायबर जागरूकता अभियान  ” सेफ क्लिक” दिनाक 01.02.2025 से 11.02.2025 तक संचालित किया जा रहा है ताकि सायबर अपराधो मे कमी लाई जा सके। सायबर जागरूकता अभियान आदेश के पालन मे  पुलिस उपायुक्त जोन-3 भोपाल रियाज इकबाल द्वारा जोन-3 के सभी थाना प्रभारियो के माध्यम से  स्कूल , कालेज, कोचिंग संस्थानो, सार्वजनिक स्थान  पर सायबर संबधी अपराधो के बारे मे जन जागरूकता  बढाने के लिये कार्यक्रम आयोजित करवाये जा रहे है। सायबर जागरूकता अभियान के दौरान दिनाक 10.02.25 को रीजनल कालेज श्यामला हिल्स भोपाल मे नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो का एक दिवसीय सायबर सुरक्षा सबंधी सेमीनार का आयोजन किया गया सेमिनार मे पुलिस उपायुक्त एवं  श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपाल के मार्गदर्शन मे प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित प्रतिभागियो को सायबर सबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे उपस्थित सभी प्रतिभागियो को  सायबर अपराध के  मुख्य कारक “आलस्य”, “लालच”. “भय”  एवं  “अज्ञानता” के बारे मे बताया ।सायबर सेल प्रभारी द्वारा प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियो को वर्तमान मे घटित हो रहे  सायबर अपराध , डिजिटल अरेस्टिग, फोन-पे के माध्यम से फ्राड, ओटीपी के माध्यम से फ्राड, आनलाईन शोपिंग के माध्यम से फ्राड, के बारे मे बताया गया एवं  भारत सरकार  द्वारा सायबर सुरक्षा के लिये बनाये गये  चक्षु पोर्टल , सपोर्ट  पोर्टल  एवं  संचार साथी एप के बारे मे बताया गया  सेमीनार के अंत मे नगरीय पुलिस  जोन-3 भोपाल के सभी थानो मे नई पहल करते हुए  ” नगर सुरक्षा सायबर समिती”  का गठन किया जाकर क्षेत्र मे जन जागरूकता बढाने हेतु  बताया गया है। गठित “नगर सुरक्षा सायबर समिती” पुलिस तथा जनता के मध्य सेतु का काम करते हुए जनता के साथ हो रहे आर्थिक अपराधो को रोकने मे पुलिस के लिये मील का पत्थर साबित  होगी इन समितियो के कार्य का मासिक रूप से  मुल्याकन किया जाकर  मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।