विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अटाला के लोगो को योजनाओं के लाभ से जोड़ा गया।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

विकसित भारत से संबंधित ऑनलाइन क्विज के माध्यम से लोगों ने जीते पुरस्कार।

प्रयागराज,यूपी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नगर निगम प्रयागराज के सहयोग से विकसित भारत संकल्प यात्रा का जागरूकता रथ आज नगर निगम के अटाला क्षेत्र में पहुंचा जहां पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित हुए। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत से संबंधित संकल्प दिलाते हुए कहा कि यह विकसित भारत संकल्प यात्रा जागरूकता रथ लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ हकदार लोगों का पंजीकरण कर उन्हें लाभ दिलाने में कारगर साबित हुई है।

इस अवसर पर योजनाओं से संबंधित प्रधानमंत्री के वीडियो को एलईडी वैन के माध्यम से दिखाया गया तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने योजनाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला नगरीय विकास अभिकरण, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांग जनशक्तिकरण विभाग, आधार सेवा, जिला पूर्ति कार्यालय व उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य शिविर तथा आयुष्मान कार्ड का स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं के लाभ से जोड़ा गया तथा उनका पंजीकरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को उर्दू भाषा में योजनाओं पर आधारित बुकलेट तथा विकसित भारत से संबंधित 2024 का कैलेंडर भी उपलब्ध कराया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लगभग 10 लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपना अनुभव साझा किया । उन्होने बताया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के मिलने से हमारे जीवन में बहुत परिवर्तन आया है तथा आवास योजना का लाभ मिल जाने से अब उन्हें रहने के लिए पक्की छत मिल गई है तथा रेहड़ी पटरी पर दुकानदार भाइयों के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत आसानी से लोन मिल रहा है।


उपस्थित लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित 2024 का कैलेंडर उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार राम मूरत विश्वकर्मा, राघवेंद्र कुशवाहा, गौरव गुप्ता, नवाब खान, अशरफ अली, बिलाल अहमद, रशीद नईम, जुबेर खान, पप्पू खान सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

आज द्वितीय सत्र में कसेरूवा कला सहसों प्रयागराज में इसी तरह जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग तथा महिलाओं ने प्रतिभाग कर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली और योजनाओं का लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर सियाराम मौर्य पार्षद, वीरेंद्र बहादुर सिंह अध्यक्ष भूमि विकास बैंक, अनिल सरोज, राजधर द्विवेदी संयोजक नमामि गंगे, राकेश सिंह मंडल अध्यक्ष बहादुरपुर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

नोडल अधिकारी राम मूरत ने बताया है कि 30 दिसंबर को नगर पंचायत मऊआइमा और नगर पंचायत लालगोपालगंज 31 तारीख को हडिया और फूलपुर 1 जनवरी को शंकरगढ़ और सिरसा 2 जनवरी को कोराव और भारतगंज तथा 3 जनवरी को इलाहाबाद कैंटोनमेंट के अंतर्गत अशोकनगर चौराहा और थाना कैंट चौराहे पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।