Banda,up: यूपी के बाँदा में आज केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पहुंची जहाँ उन्होंने एक चिकित्सालय का उद्घाटन किया तो वहीं एक शोक सभा में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला, तो वहीं एनडीए गठबंधन के पिछले दोनों चुनाव से अधिक सीट जीतकर आने की बात कही है। वही जांच एजेंसी पर लग रहे आरोप को लेकर के अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एजेंसियां अपना काम कर रही है और जिसने कुछ गलत नहीं किया उसको डरना भी नहीं चाहिए।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एनडीए गठबंधन के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है, ऐसा साफ दिख रहा है कि 2014 और 2019 से भी अच्छा चुनावी परिणाम 2024 में देखने को मिलेंगे। वही इंडिया गठबंधन को लेकर अनुप्रिया प्रिय बोली की इंडिया गठबंधन बचा ही कहां है और इस गठबंधन में बचा ही कौन है। वही जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने के सवाल पर बोली की जांच एजेंसियो का काम है जांच करना और वह अपना काम कर रही हैं और जिसने कुछ गलत नहीं किया उसको डरना भी नहीं चाहिए।