प्रयागराज में संचालित विद्यालयों के वाहनों द्वारा विद्यालय के सामने सड़क पर जाम लगाने, निर्धारित संख्या से अधिक बच्चों को ले जाने वालों के ऊपर कार्रवाई करना बहुत जरूरी – संजीव कुमार।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

Prayagraj,up: जनपद प्रयागराज में स्कूली छात्रों को लाने लेजाने वाले वाहनों के फिटनेस और मानक के विपरीत छात्रों को बैठाकर लेजाने के खिलाफ युवा विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार ने आरटीओ के अधिकारियों को ईमेल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराते हुए मांग किया है कि जनपद प्रयागराज में निजी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल बस और मैजिक के माध्यम से बच्चों को यातायात की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं। बस और मैजिक में परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित संख्या से अधिक बच्चे लेकर आते जाते हैं, जो ड्राइवर गाड़ी चलाते हैं उनके पूरे पेपर भी ठीक नहीं है।

संजीव कुमार ने ईमेल के माध्यम से यह भी बताया कि बहुत लोग बिना लाइसेंस के गाड़ी का संचालन करते हैं। बस और मैजिक सहित सभी गाड़ियों में बच्चों की संख्या अधिक होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ज्यादा बच्चे होने से दुर्घटना होने पर ज्यादा संख्या में बच्चे दुर्घटनाग्रस्त होंगे। परिवहन विभाग द्वारा जनपद प्रयागराज में संचालित सभी विद्यालयों के वाहनों का औचक निरीक्षण किया जाए वा सबका चालान किया जाए।

साथ ही संजीव कुमार ने आरटीओ में शिकायत करते हुए बताया कि शहरों में संचालित विद्यालयों के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है तेलियरगंज में संचालित महर्षि पतंजलि विद्यालय तथा उसी की एक शाखा जो मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने फर्रुखाबाद कोल्ड स्टोरेज के बगल में छोटे बच्चों को शिक्षा दी जाती है, वहां हमेशा जाम लगा रहता है दोनों जगह आना-जाना मुश्किल होता है यह विद्यालय अपने लाभ के लिए सड़क का दुरुपयोग करता है और हमेशा जाम लगाए रहता है।


संजीव कुमार के कहना है कि इसी तरह बहुत से विद्यालय हैं जो शहर में जाम लगाए रहते हैं, यही स्थिति देहात क्षेत्र की है। संजीव कुमार ने ईमेल में लिखा कि हम जनहित में यह मुद्दा उठा रहे हैं कि सभी विद्यालयों को पत्र जारी कर परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित संख्या से अधिक बच्चों को ले आने ले जाने पर रोक लगाई जाए।

वही राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार ने मांग किया कि विद्यालय की हर गाड़ी पर निर्धारित बच्चों की संख्या का अंकन किया जाए तथा जिन विद्यालयों के पास पार्किंग और ग्राउंड नहीं है वहां पर जाम की व्यवस्था से निपटने के लिए सभी विद्यालय  के ऊपर कारवाई की जाए।