भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल, एमपी। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक भूखे हाथी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । इस वीडियो में भूखे हाथी को खाने की तलाश में एक चावल के गोदाम में घुसते हुए देखा जा सकता है। कुछ ही पलों के भीतर हाथी बंद गोदान का शटर अपने सूंड से धक्के मारकर तोड़ देता है।इसके बाद वो अंदर से चावल से भरी एक बोरी खींचकर बाहर ले आता है और फिर उसे मजे से खाना शुरु कर देता है। इस वीडियो को एक व्यक्ति द्वारा दो अप्रैल को एक्स पर साझा किया गया था। फुटेज में हाथी को भंडारण सुविधा से अनाज की एक बोरी निकालते हुए दिखाया गया है। वीडियो में हाथी को दर्शकों को डराते हुए गोदाम के अंदर घुसते हुए देखा जा सकता है। फिर यह शटर तोड़कर अपनी सूंड से चावल से भरी हुई एक बोरी निकालकर अपने पैर से बोरी को फाड़कर चावल खाने के लिए आगे बढ़ता है।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है हाथी जानता है कि अगर जंगल में भोजन नहीं हैै तो उसे भोजन लेने के लिए भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में आना होगा। हालाँकि घटना के सटीक स्थान की पुष्टि नहीं की जा सकी है। वीडियो को अब तक 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जंगली जानवरों की स्थिति के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की। संदेश ये है कि प्रशासन को भोजन की कमी की इस स्थिति से निपटने के लिए कदम उठाने चाहिए। दरसल इसका प्रमुख कारण जंगलों की बेतहाशा कटाई है जिस कारण इन बेज़ुबान प्राणियों को चारे एवं पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। फिर ये खाने की तलाश में शहरी बस्तियों कि तरफ़ आते हैं । पशु प्रेमियों के अनुसार पर्यावरण विभाग को जंगली पशुओं के लिए जंगलों में चारे पानी की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए। ताकि वे बस्तियों का रुख ना करें। गर्मी के मौसम में जंगलों में पानी की कमी के बीच पानी के गड्ढे खोदकर उन्हें टैंकरों से भरने की भी व्यवस्था होनी चाहिए।