विश्व हिन्दू परिषद द्वारा ‘राम राज्य की उद्घोषणा – प्रण से प्राण प्रतिष्ठा का महापर्व’ नामक संगोष्ठी आयोजित की गई।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज,यूपी।  विश्व हिन्दू परिषद द्वारा ‘राम राज्य की उद्घोषणा – प्रण से प्राण प्रतिष्ठा का महापर्व’ नामक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव एवं विहिप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंपत राय रहे।

अन्य विशिष्ट अतिथियों में हनुमंत पीठ के महंत आचार्य श्री मिथिलेश नंदिनी शरण, एवं उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय के अपर महाधिवक्ता अशोक मेहता रहे।

कार्यक्रम के निवेदक विहिप काशी प्रांत के अध्यक्ष, से. नि. पुलिस महानिदेशक कवीन्द्र प्रताप सिंह, एवं संयोजक ज्ञान गुण सागर वाहिनी के अध्यक्ष कुश श्रीवास्तव रहे।

कार्यक्रम संयोजक कुश श्रीवास्तव ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि जब जब कोई समाज एवं जनमानस के उत्थान के लिए लिया गया प्रण पूर्ण होता है, तब तब राम राज्य की उद्घोषणा एवं संस्थापना होती है। जब-जब भगवान राम ने कोई भी प्रण या संकल्प लिया, उसका परिणाम सर्व समाज के लिए अति हितकारी रहा। उसी प्रकार भगवान श्री राम की अयोध्या जी में पुनः प्राण-प्रतिष्ठा, हिन्दू समाज, विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी एवं अन्यान्य अनुसांगणिक संघटनों के द्वारा, कई दशकों की असंख्य आहुतियों का अवसान है।

विहिप काशी प्रांत अध्यक्ष कवीन्द्र प्रताप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन कर समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया एवं अतिथियों द्वारा विचारों का सार प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ताओं ने भगवान राम की पुनः प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत हमारे धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, व्यापारिक, राजनैतिक एवं राजतंत्र से जुड़ी व्यवस्थाओं राम राज्य से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण की परिकल्पना एवं समाज के संचालन करने के विषय पर अपने विचार रखे।

इस आयोजन में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता वी. पी. श्रीवास्तव, भाजपा से कुंज बिहारी मिश्र, नवीन शुक्ला, प्रतीक त्यागी, एवं नगर के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिष्ठित प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मंच संचालन आभा मधुर ने कुशलता से किया।

सायबर  जागरूकता अभियान अंतर्गत नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो को जोडकर “नगर सुरक्षा सायबर समिती” का हुआ गठनAT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेशपुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशन मे प्रदेशभर मे सायबर जागरूकता अभियान  ” सेफ क्लिक” दिनाक 01.02.2025 से 11.02.2025 तक संचालित किया जा रहा है ताकि सायबर अपराधो मे कमी लाई जा सके। सायबर जागरूकता अभियान आदेश के पालन मे  पुलिस उपायुक्त जोन-3 भोपाल रियाज इकबाल द्वारा जोन-3 के सभी थाना प्रभारियो के माध्यम से  स्कूल , कालेज, कोचिंग संस्थानो, सार्वजनिक स्थान  पर सायबर संबधी अपराधो के बारे मे जन जागरूकता  बढाने के लिये कार्यक्रम आयोजित करवाये जा रहे है। सायबर जागरूकता अभियान के दौरान दिनाक 10.02.25 को रीजनल कालेज श्यामला हिल्स भोपाल मे नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो का एक दिवसीय सायबर सुरक्षा सबंधी सेमीनार का आयोजन किया गया सेमिनार मे पुलिस उपायुक्त एवं  श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपाल के मार्गदर्शन मे प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित प्रतिभागियो को सायबर सबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे उपस्थित सभी प्रतिभागियो को  सायबर अपराध के  मुख्य कारक “आलस्य”, “लालच”. “भय”  एवं  “अज्ञानता” के बारे मे बताया ।सायबर सेल प्रभारी द्वारा प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियो को वर्तमान मे घटित हो रहे  सायबर अपराध , डिजिटल अरेस्टिग, फोन-पे के माध्यम से फ्राड, ओटीपी के माध्यम से फ्राड, आनलाईन शोपिंग के माध्यम से फ्राड, के बारे मे बताया गया एवं  भारत सरकार  द्वारा सायबर सुरक्षा के लिये बनाये गये  चक्षु पोर्टल , सपोर्ट  पोर्टल  एवं  संचार साथी एप के बारे मे बताया गया  सेमीनार के अंत मे नगरीय पुलिस  जोन-3 भोपाल के सभी थानो मे नई पहल करते हुए  ” नगर सुरक्षा सायबर समिती”  का गठन किया जाकर क्षेत्र मे जन जागरूकता बढाने हेतु  बताया गया है। गठित “नगर सुरक्षा सायबर समिती” पुलिस तथा जनता के मध्य सेतु का काम करते हुए जनता के साथ हो रहे आर्थिक अपराधो को रोकने मे पुलिस के लिये मील का पत्थर साबित  होगी इन समितियो के कार्य का मासिक रूप से  मुल्याकन किया जाकर  मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।