भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल, एमपी। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आओ मिलकर अलख जगाएँ शत- प्रतिशत मतदान कराएँ की थीम पर चलाया गया अभियान जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना यूटीडी इकाई द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।
शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा कार्यक्रम अधिकारी एवं इकाई के कैंपस एम्बेसडर के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना यूटीडी इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा विश्वविद्यालय विभागो के छात्र छात्राओं के साथ मिलकर पोस्टर, फेस पेंटिंग एवं रिल्स प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस दौरान निरीक्षक के रूप में विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र विभाग यू आई टी, सहायक प्राध्यापक ह्यूमैनिटीज, एवं सहायक प्राध्यापक मैथमेटिक्स, द्वारा छात्र – छात्राओं के द्वारा बनाए गए पोस्टर, फेस पेंटिंग एवं रिल्स का निरीक्षण किया एवं मतदाता जागरूकता की इस पहल के लिए प्रसंशा की गई। इस दौरान इकाई के वरिष्ठ स्वयं सेवक, एवं विभाग के अन्य सभी छात्र – छात्राएं भी उपस्थित रहे।