त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
Prayagraj,up: संगम नगर प्रयागराज के सुभाष चौराहे स्थित इंडियन ऑयल की पेट्रोल टंकी पर जमकर बवाल हुआ, देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई।
बता दें अधिवक्ता संदीप मिश्रा यहां अपनी गाड़ी में डीजल भरवाकर गए थे जिसके बाद उनकी गाड़ी खराब हो गई और जब उन्होंने गाड़ी चेक कराई तो डीजल में पानी था वही जब यहां पर आकर अधिवक्ता ने सवाल किया तो पेट्रोल टंकी से सभी लोग फरार हो गए और मैनेजर ने जब मीडिया के सामने भी डीजल नापा तो उसमें पानी था।
वही मौके पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने मामले को शांत कराया है वही मैनेजर का कहना था कि कल टैंकर आया है और टंकी ड्राई थी शायद टैंकर के द्वारा ही डीजल में पानी आया है। वही अधिवक्ता संदीप मिश्रा ने इसकी आलाधिकारियों से भी शिकायत की है।