किया हुआ कि 75 साल के बूढ़े की निकाली गई बारात वापस लौटी।

बाँदा,यूपी। उत्तर प्रदेश के बाँदा जनपद में एक अनोखा मामला देखने को मिला है जहां पर एक 75 साल की बुजुर्ग की बारात निकाली गई। बुजुर्ग की पहले बारात निकाली गई, फिर निकासी भी की गई, इस शादी में लोग शामिल हुए। वही दुल्हन ने फोन कर शादी से इनकार कर दिया जिसके बाद बारात बीच रास्ते से ही वापस लौट गयी। अनोखी बारात का यह मामला सब लोगो ने सुना तो लोग भौचक्के रह गए।

दरअसल मामला बाँदा जनपद के नरैनी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रिसौरा गांव से सामने आया है, जहां पर गाजे बाजे के साथ पहले बारात निकाली गई, फिर उसके बाद सारे रीति रिवाजों को संपन्न किया गया। बारात ले जाने से पहले दूल्हे ने पगड़ी और जामा पहनकर गांव के मंदिरों में भगवानों की पूजा अर्चना भी की। वही गांव के सैकड़ों लोगों के साथ बारात जा रही थी, आस पड़ोस के लोगो जमकर डांस भी किया। बारात की निकासी होने से पहले दूल्हे का देवी पूजन और कार्यक्रम भी हो गया था। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि अचानक दूल्हे राजा ने सभी को चौंका दिया। बीच रास्ते मे दूल्हे ने बारातियों से यह कह दिया की बारात नही जायेगी क्योंकि उसकी दुल्हन ने अभी माना किया है, यह सुनकर लोग आश्चर्यचकित हो गए और अपने-अपने घर लौट गए।

लड़की के एक फोन से रास्ते से वापस लौटी बारात।

बातादें की 20 साल पहले इस वृद्ध दूल्हे की पत्नी की मौत हो गई थी, और इनके दो बेटे है जिनकी भी शादी हो चुकी है। वही यह नाई का काम करता है, बीते साल महोबा जनपद में एक बारात में उनकी मुलाकात एक महिला से हुई थी, दोनो में प्यार हो गया और फोन पर बात होने लगी, इसी बीच दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। वहीं 75 साल के दूल्हे का कहना है कि हम दोनों एक दूसरे से बहूत प्यार करते हैं, अभी किसी कारणवश महिला ने शादी से मना किया है, बाद में कुछ लोगों को बारात में ले जाकर शादी की रस्म अदा की जाएगी।