प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरते समय फिसला महिला का पैर ड्यूटी पर उपस्थित रेलवे सुरक्षा विशेष बल के जवान ने बचाई महिला की जान।

प्रयागराज,up:  जेक रखो साईया मर सके न कोई रेलवे सुरक्षा बल, प्रयागराज (आरपीएफ) रेलवे संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए सदैव तत्पर है। प्रयागराज मंडल की रेलवे सुरक्षा बल टीम के द्वारा रेल सम्पत्ति एवं रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये नियमित तोर पर विशेष अभियान चलाये जा रहे है।

वही इसी क्रम में दिनांक 8 जून को उपनिरीक्षक अशरफ अली खान अपने हमराह रेलवे सुरक्षा विशेष बल के स्टॉफ के साथ प्रयागराज छिवकी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर समय 19:40 बजे ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान आई गाड़ी संख्या 22948 को सकुशल प्लेटफार्म से पास कराने हेतु गश्त कर रहे थे। गाड़ी के समय 19:45 बजे प्रस्थान होने के दौरान एक महिला जिनका नाम अलका पांडे पत्नी मंगलेश्वर नाथ पांडे उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी जिला प्रयागराज, अपनी छोटी बहन कोमल दुबे जिनका आरक्षण कोच संख्या S/4 बर्थ संख्या 34,35 था, को कोच के अंदर अपनी बहन को बैठा कर जैसे ही उतरने लगी तब तक ट्रेन चलने लगी, चलती गाड़ी में उतरते समय अलका पांडे ट्रेन व प्लेटफार्म के गैप में गिर गई।

 

वही मौके पर उपस्थित कांस्टेबल रेलवे सुरक्षा विशेष बल शशिकांत कुमार द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए उक्त महिला को हाथ पकड़कर बाहर निकाला गया। निकलने के पश्चात् देखा कि महिला को कमर में चोट लगी है रेल प्रशासन द्वारा तुरंत महिला को प्राइवेट साधन से हेड कांस्टेबल सतीश कुमार मिश्रा के साथ अक्षय वट हॉस्पिटल एडीए नैनी उपचार हेतु भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। अभी स्थिति सामान्य है मौके पर उनके पति मंगलेश्वर नाथ पांडे आये जिनके द्वारा अपनी पत्नी की जान बचाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल की और रेल प्रशासन की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।