मतदान करने के दौरान बच्चे से वोट डलवा कर उसका वीडियो वाइरल करना पड़ा महंगा पुलिस ने की कार्यवाही।

भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट


भोपाल, एमपी। भोपाल के एक पोलिंग बूथ के अंदर बच्चे को ले जाकर उससे वोटिंग करवाना एक युवक को भारी पड़ गया, युवक ने बच्चे से वोट डलवा कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया जो वाइरल हो गया।

सोशल मीडिया पर युवक ने मतदान करते समय का वीडियो डाल कर अपने आप को मुसीबत में डाल दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो देख खुद ही संज्ञान लेकर कार्रवाई की। कटारा हिल्स थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मतदान करने के बाद युवक पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने युवक सुनिल कुमार शर्मा पर धारा 188 सहित अन्य धराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस युवक की खोजबीन कर रही है।

जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर एफ आई आर दर्ज होने के साथ ही बूथ के पीठसीन अधिकारी संदीप सैनी, सहायक सी आर बाथम मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को सस्पेंड कर दिया गया है। तथा बूथ पर तैनात प्रधान आरक्षक संतोष को भी लाइन अटैच कर दिया गया है।