मृत महिला को जिंदा करेंगे बाबा, क्या विज्ञान पर भारी पङेगा चमत्कार।

एक बार झाॅसी में मौत के बाद जिंदा करने का एक बाबा ने किया दावा

खाकी वाले बाबू के सामने चलता रहा अंधविश्वास का ड्रामा

झाँसी,यूपी। बाबा ने भरा दम, मृत महिला को जिंदा करेंगे हम, क्या विज्ञान पर भारी पड़ेगा चमत्कार, जानकर आप भी हैरान होंगे, कैसे मृत महिला को बाबा जिंदा करेंगे, बाबा ने चमत्कार का दावा किया, बाबा का दावा था कि विज्ञान पर चमत्कार भारी पड़ेगा, लेकिन क्या यह वाकई संभव था, क्या बाबा का दावा सही साबित होगा, क्या सर्प के काटने से मौत हुई महिला को बाबा चमत्कार कर जिंदा कर देंगे, कुछ ऐसे ही सवालों से पर्दा हटाने, बाबा का दावा और चमत्कार देखने के लिए हमारी टीम भी यह चमत्कार कैद करने के लिए बेताब थी।

दरअसल सर्प के डसने से महिला की मौत हो गई, पोस्टमार्टम के लिए शव का पंचनामा के लिए आई पुलिस के सामने ही तंत्र मंत्र और अंधविश्वास का खेल चलता रहा वो भी खाकी बाबू के सामने, बाबा ने दावा किया कि महिला जिंदा होगी, बाबा के दावा को चमत्कार मानकर परिजन दोपहर 2:00 बजे से महिला के शव को रात्रि करीब 9:00 बजे तक मेडिकल में ही इस चमत्कार का इंतजार करते रहे, इतना ही नहीं पंचनामा भरकर शव को सील करने के लिए पुलिस ने भी चार घंटे इंतजार किया, इस वैज्ञानिक युग में पुलिस को भी लगा कि शायद विज्ञान पर चमत्कार भारी पड़ जाए, और खाकी वाले बाबू के सामने ही यह अंधविश्वास का खेल चलता रहा।

मृत महिला को जिंदा करने का बाबा का यह दावा उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद का है, जहां से करीब 15 किलोमीटर दूरी पर मौजूद पूॅछ थाना क्षेत्र है, जहां थाना क्षेत्र के ग्राम अमगांव निवासी 40 वर्षीय रानी पत्नी हर प्रसाद राजपूत धान के खेत पर कटाई कर रही थी, इसी दौरान महिला को जहरीले सर्प ने डस लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी, यह देखकर आनन-फानन में परिजन महिला को लेकर मोठ अस्पताल जा पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने महिला का चैकअप करते हुए मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर सील करने पहुंची थी।

बाबा के चमत्कार से महिला को जिंदा करने का दावा

    इसी दौरान किसी गांव वाले ने बाबा के चमत्कार से महिला को जिंदा करने का दावा किया, परिजनों ने भी सोचा हो सकता है बाबा का दावा सही हो, शायद बाबा के चमत्कार से महिला जिंदा हो जाए, बाबा को बुलाया गया, बाबा ने महिला को स्वास्थ्य केंद्र में ही जमीन पर लेटाया यह चमत्कार देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई, इस अंधविश्वास को लोग चमत्कार समझकर जिंदा होने का इंतजार करने लगे, बाबा ने महिला को जमीन पर लिटाया पीपल के पत्तों पर सिंदूर लगाया, दोनों पत्तों को महिला के कानों से चिपकाया, और जोर-जोर से अजीबो-गरीब भाषा में मंत्रों का जाप करने लगे, जहां करीब एक घंटे बाबा के चमत्कार और महिला को जिंदा होते देखने के लिए भीड़ एकत्रित हो गई। लेकिन चमत्कार और विज्ञान के बीच का फासला काफी लंबा था, विज्ञान का दावा था कि महिला मर चुकी है, और चमत्कार का दावा था कि वह अभी महिला को जिंदा कर देंगे, काफी देर चले इस चमत्कार के बाद भी महिला जिंदा नहीं हुई, बाबा ने कहा कि महिला को अब जिंदा करना असंभव है।

    विज्ञान पर ज्ञान भारी नहीं पड़ा

    फिलहाल चमत्कार नहीं हुआ, विज्ञान पर ज्ञान भारी नहीं पड़ा, गांव के लोगों का अंधविश्वास और आस्था विज्ञान के आगे कमजोर पड़ गई। मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक महीपत के मुताबिक दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास एक महिला को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था, परिजनों के मुताबिक जहरीले सर्प ने महिला को डसा था, जिसकी वजह से महिला की मौत हुई थी, उक्त घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।