कानपुर देहात, यूपी। इंसान को इंसान का कत्ल करना मानो एक खेल सा हों गाया है, कभी ज़मीन के लालच में तो कभी दहेज़ के लालच में हत्याएं हो जाती हैं , कानपुर देहात के थाना मंगलपुर के अंतर्गत एक घर के अंदर महिला का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मौके पर पहुंचे महिला के मायके पक्ष के लोगो ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
घर में मिला महिला का शव
बताते चलें कि कानपुर देहात के मंगलपुर कस्बे में रहने वाली सीता (27) शव खून से लथपथ घर के अंदर मिला। जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ करें। फॉरेंसिक टीम की जांच पूरी हो जाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की सूचना पुलिस ने महिला के मायके पक्ष को दी। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालयों के ऊपर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
मृतिका के भाई ने बताया की देर रात बहनोई ने ही बहन की मौत की सूचना फोन पर दी थी इसके बाद हम लोग मौके पर पहुंचे तो पुलिस अपनी कार्रवाई कर रहीं थी भाई ने मृतिका के भाई ने पति समेत ससुराल वालों पर दहेज के लालच मे आरोप लगाया है।
वही मृतिका के भाई ने बताया कि कई महीनों से ससुराल वाले उसकी बहन को परेशान कर रहे थे और अतिरिक्त दहेज़ की मांग करते थें बीते दिनों बहन महके में ही रहीं है के लेकिन उसके बाद उसे ससुराल भेज दिया था भाई ने बताया जब हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा मेरी बहन का शव ज़मीन में पड़ा था गर्दन में धार दार हथियार से वार के निसान थे।
मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
वही पूरी घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि घर के अंदर मृत अवस्था में पड़ी महिला के शव की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। महिला के मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालयों के ऊपर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इस साथ ही यह भी बताया है कि दहेज की मांग पूरी न कर पाने के चलते महिला की हत्या की गई है। पूरी घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।