भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल, एमपी। एक अति निंदनीय घटना में मध्य प्रदेश सिंगरौली में एक सरकारी कार्यक्रम के बाद महिला कर्मचारी से एसडीएम ने अपने जूते के लेस बंधवाए। यहअत्यंत संवेदनशील वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हुआ है।
जिसे गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सिंगरौली जिले के चितंरगी एसडीएम असवानराम को तत्काल पद से हटा दिया गया है।
वाइरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सिंगरौली जिले के चितरंगी में वहां के एसडीएम द्वारा एक महिला से खुद के जूते के फीते बंधवाए जा रहे हैं। मामला सामने आने के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए मुख्य मंत्री द्वारा तत्काल एसडीएम को हटाने के आदेश जारी कर दिये गए हैं। मुख्यमंत्री ने घटनाक्रम पर कहा है की हमारी सरकार में नारी सम्मानीय है।