आज दोपहर बाद आयकर कार्यालय में काम काज ठप।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट


Prayagraj,up: आयकर कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा अपनी आठ सूत्रीय मांगो के समर्थन दिनांक 6 मार्च से चरणबद्ध तरीके से आन्‍दोलन किया जा रहा है। दिनांक 11 मार्च 2024 से 13 मार्च 2024 तक लगातार तीन दिन तक धरना पदर्शन किया गया, फिर भी प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार का सकारात्मक जवाब न आने पर आज भोजनावकाश के पश्चात आयकर कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने आयकर कार्यालय में काम काज ठप करा दिया, विभाग के समस्‍त कर्मचारियों ने अपने केन्‍द्रीय नेतृत्‍व के आह्वान पर आज दोपहर बाद पूर्ण रूपेण कार्य बहिष्कार किया।

भूतल पर कर्मचारियों की एक सभा हुई जिसे सम्‍बोधित करते हुए आयकर कर्मचारी महासंघ के जोनल सचिव श्री योगेश्‍वर राय ने बताया कि आयकर कर्मचारी महासंघ के सदस्‍य अपनी विभागीय मांगों के न माने जाने के कारण पिछले कई महीनों से अपनी मांगो को लेकर केन्द्रीय प्रत्यक्ष बोर्ड नई दिल्‍ली के समक्ष क्रमानुसार विरोध पदर्शन कर रहे हैं। इसी कडी में गत दिनों इलाहाबाद सहित प्रत्‍येक मुख्‍यालय पर कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया लेकिन केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड नई दिल्‍ली से अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है जिसको लेकर आयकर कर्मचारियों में निराशा की भावना उत्पन्न हो रही है तथा कर्मचारियों में रोष व्‍याप्‍त है।

जोनल सचिव ने कर्मचारियों की आठ सूत्रीय मांगों के सम्‍बन्‍ध में भी बताया कि दिनांक 12 दिसम्‍बर 2008 से पहले से विभाग में कार्यरत डेली वेजर को नियमित किए जाने, पे एनामली एवं एम०ए०सी०पी० के मामले में कलकत्‍ता एवं केरला हाई कोर्ट के निर्णय को लागू किए जाने, अन्‍तर प्रभार स्थानान्तरण प्रक्रिया को पुन; प्रारम्भ किए जाने, खाली पदों पर पदोन्नति किए जाने तथा आयकर विभाग के आई०टी०बी०ए० पोर्टल पर कार्य के सम्‍बन्‍ध में कर्मचारियों को रोल एलाट किए जाने जैसी महत्‍वपूर्ण मांगों को लेकर कर्मचारी आन्‍दोलित हैं और यदि मांगे नहीं मानी गई तो आगे भी आन्‍दोलन करने के लिए तैयार हैं।

सभा को आयकर कर्मचारी महासंघ के शाखा अध्‍यक्ष श्रेयांक आनन्‍द, शाखा उपाध्‍यक्ष -रविन्‍द्र कुमार गौड, शाखा सचिव नागेन्‍द्र सिंह, संयुक्‍त सचिव- रोहित सिंह एवं कोषाध्‍यक्ष भावेश कुमार शुक्‍ला ने भी सम्‍बोधित किया। वक्‍ताओं द्वारा कहा गया कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तो हम सभी आगे और कडा कदम उठाने के लिए विवश होगें। सभा के दौरान गिरीश तिवारी, ज्ञानेन्‍द्र कुमार श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम शर्मा, संतोष मालवीय, राजेश कुमार गुप्‍ता, अरूण कुमार शुक्‍ला, विजय कुमार यादव, लाल बहादुर यादव, तिलक राज सहित समस्‍त कर्मचारी उपस्थित रहे।