जुआ को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

औरैया।सदर कोतवाली क्षेत्र के नरोत्तमपुर में गुरुवार देर रात लगे एक फड़ पर जुआ खेला जा रहा था। इसी बीच हार जीत को लेकर आपस में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि एक दूसरे के बीच गाली गलौज और मारपीट शुरू हो गई। तभी एक पक्ष से युवक ने तमंचे से फायर कर दिया। जिससे दूसरे पक्ष के सुधीर दोहरे ( 38) के सीने में गोली लग गई। इससे पहले कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते सुधीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।घटना की जानकारी होते ही सीओ महेंद्र कुमार व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच घटनास्थल पर गांव के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेने का प्रयास किया। इस पर मौजूद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित लोग हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए हैं। जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्र भी मौके पर पहुंच गए। वहीं एसपी अभिजित आर शंकर ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। फिलहाल आक्रोशित लोगों को समझने का पुलिस प्रयास कर रही है। उधर सूत्रों की माने तो गोली मारने वाला पाल बिरादरी का बताया जा रहा है।