बेरुआरबारी, बलिया,यूपी। विजयदशमी के दिन युवक मंगल दल दुर्गा पूजा समिति सूर्यपुरा चट्टी शिव मंदिर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी नौ कन्या पूजन के साथ ही विशालकाय भण्डारा व रावण का पुतला दहन किया गया।
इस दौरान आसपास के दर्जनों गांव के लगभग 2,000 हजार से अधिक महिला पुरुष बच्चे उपस्थित रहे। लोगों की सुरक्षा में प्रमोद वर्मा, पंकज सिंह, कमेटी अध्यक्ष मिथिलेश वर्मा, पंकज पाण्डेय, राजेश, शौरभ, उपाध्यक्ष अजित गुप्ता आदि टीम के साथ लोगों की सुरक्षा में लग रहे ।